विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे बिरला कारपोरेशन लिमिटेड, चंदेरिया द्वारा पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम, COVID-19 की गम्भीरता को देखते हुए, E-message द्वारा मनाया गया I पर्यावरण सरंक्षण के लिए दिनांक 01 जून से 05 जून तक विभिन्न विषियो पर जागरूकता सन्देश digitally प्रसारित किया गया I दिनांक 01.06.2020 को “COVID-19”, 02.06.2020 को “Plastic Free Environment”, 03.06.2020 को “जल सरंक्षण”, 04.06.2020 को “Air Pollution” एवं 05.06.2020 को “Biodiversity” सभी कर्मचारियों को मैसेज दिये गये I
दिनांक 04.06.2020 को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सूचना के साथ कॉलोनी निवासी, स्कूल एवं पास के गाँवो में रहने वाले कर्मचारी / जनसमूह को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया, ताकि वे मानसून मे पौधरोपण कर सके I
इस अवसर पर आज दिनांक 05.06.2020 को संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश कक्क्ड़ एवं श्री राजीव भल्ला, दिनेश कुमार, आर. सी. झँवर, योगेश काबरा, एस. एन. साहु, के. के. सिंह, पी. सी. धायल, मुकेश देपुरा एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियो द्वारा सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखते हुए वृक्षारोपण किया गया I
इस अवसर पर श्री शरद सक्सेना, रीजनल ऑफिसर, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, चित्तौड़गढ़, संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश कक्क्ड़ एवं संयुक्त अध्यक्ष – SD & DEVCO, डॉ ए. के. सिंह, के संदेशो को E-message द्वारा प्रसारित किया गया I श्री सक्सेना ने अपने सन्देश मे उधोगो द्वारा पर्यावरण के लिए किये गए कार्यो की प्रसंशा की एवं पर्यावरण प्रदुषण के प्रति और जागरूक होने एवं पर्यावरण वर्ष बनाने का सन्देश दिया I
संस्थान अध्यक्ष श्री राजेश कक्कड़ द्वारा इस बार की थीम “Bio-diversity” के सम्बन्ध मे व COVID -19 से बचाव एवं जागरूकता के बारे मे बताया, साथ ही दैनिक जीवन मे प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के बारे मे भी बताया गया I