Friday, October 11, 2024

ऑनलाइन मार्केट की भी अब जरूरत बन गई हिन्दी

हिन्दी अब सिर्फ सम्पर्क और आम बोलचाल की भाषा नहीं रह गई है। बाजार को भी इसकी सख्त जरूरत महसूस हो रही है। पूरे देश में हिन्दी को बढ़ावा देने को जिस तरह सामाजिक संगठन काम कर रहे है । उसी तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग पर फोकस करने वाली बड़ी कम्पनियां भी हिन्दी में ग्राहकों को सर्फिंग का मौका दे रही है।ads

मोबाइल कम्पनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए लांच एयरटेल थैंक्स एप को हिन्दी में भी उपलब्ध कराया है। इस एप पर ग्राहक हिन्दी में टाइप कर सकते है। नेट फ्लिक्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मनोरंजन और शॉपिंग प्लेटफॉर्म भी अपने ग्राहकों को हिन्दी में सर्फिंग करने का मौका दे रहे हैं। इनकी वेबसाइट्स और एप पर हिन्दी में टाइप करके सामान खोज सकते है।

एयरटेल थैंक्स एप हिन्दी में

भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को पहले भी आईवीआर और कस्टमर केअर सेवा में हिन्दी भाषा की सुविधा देता रहा है। समय के साथ मोबाइल हैंडसेट में काफी बदलाव हुए और हिन्दी टाइपिंग की सुविधा आई। अब उपभोक्ता बोलकर भी हिन्दी टाइप कर सकते हैं। मोबाइल सेवाएं भी ग्रामीण स्तर तक पहुंच गई। इसके साथ ही ग्राहकों में ऐप के प्रयोग का चलन बढता गया। इसलिए ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार हमने एयरटेल थैंक्स ऐप को हिंदी में भी लांच किया। जिसके माध्यम से एयरटेल की सभी सेवाओं के रिचार्ज, बिलपेमेंट आदि के साथ ग्राहक ऑनलाइन मनोरंजन जैसे संगीत, फिल्म्स आदि का आनंद ले सकते हैं और अपने पसंदीदा सामग्री को हिन्दी में भी सर्च कर सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर हिंदी में ढूंढना हुआ आसान

अंग्रेजी से हिंदी में इंटरफेस स्विच करने के लिए नेटफ्लिक्स ऐप्लीकेशन पर लॉग इन करना होगा। इससे उनका यूजर इंटरफेस हिंदी में हो जाएगा। अगर आपके पास पारिवारिक सदस्यों के कई प्रोफाइल हैं तो यूजर प्रोफाइल को सेलेक्ट करने की जरूरत पडेगी। यहां पर लैंग्वेज ड्रापडाउन में जाकर हिंदी सेलेक्ट करना होगा। अब आपका नेटफ्लिक्स इंटरफेस प्रोफाइल हिंदी में हो जाएगा। नेटफ्लिक्स पर एक खाते के तहत पांच लोग अपने प्रोफाइल बना सकते हैं ।

दुनिया की सबसे बडी ई-कॉमर्स वेबसाइट भी हिंदी में

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन भी हिंदी में है। आप अपने मनपसंद सामान को हिंदी में सर्च कर सकते हैं। अमेजन का यह ऑप्शन वेबसाइट के अलावा अमेजन के स्मार्टफोन ऐप पर भी मौजूद है। भारत में ज्यादातर यूजर्स हिंदी में सर्च करना पसंद करते हैं। ऐसे में अमेजन ने आगे आने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए अपनी वेबसाइट का हिंदी संस्करण लॉन्च कर दिया।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox