नगर निगम उदयपुर, बर्नार्ड वैन लिएर फाउंडेशन तथा इकली साउथ एशिया द्वारा उदयपुर शहर मे क्रियान्वित किए गए अर्बन95 प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज का समापन हाल ही मे ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से किया गयाl इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 साल तक की उम्र वाले बच्चों एवं उनके केयरगीवर्स के लिए शहरी स्तर पर जरूरी सुविधाओं का एक स्वरूप तेयार करना था ताकि आने वाले समय मे शहर मे जितने भी विकास कार्य हों उन्मे छोटे बच्चों एवं उनके केयरगीवर्स के लिए आवशयक सुविधाओं को जोड़ा जा सके l
नगर निगम के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुछ टैक्टिकल इनर्वेन्शन क्रियान्वित किए गए जैसे विध्याभवन प्री-प्राइमरी स्कूल के सामने फतेह सागर जाने वाली सड़क पर किया गया “ट्राफिक कॉमिइंग मेजर्स” जो की दिखाता ही की सड़कों को बच्चों के लिए किस तरह से सुरक्षित और इंटेरेकटिव बनया जा सकता हैं l दूसरा टैक्टिकल ओल्ड सिटी मे नाइयों की तलाई चौंक पर किया गया था जो की यह दिखाता हैं की बच्चों के सर्वांगीक विकास के लिए इस तरह के पब्लिक स्पेस को किस तरह डिजाइन कर उपयोग मे लाया जा सकता हैं, तीसरा टैक्टिकल भी ओल्ड सिटी मे ही किया गया जो की जर्जर पड़े मीरा पार्क का 0 से 5 वर्ष के बच्चों की जरूरत मुताबिक रिडेवलपमेंट था, यह एक उदाहरण था की नैबरहुड कम्यूनिटी पार्क किस तरह से कम खर्चे मे छोटे बच्चों के लिए डेवेलप किए जा सकते हैं क्योंकि ये नैबरहुड पार्क बच्चों के सम्पूर्ण विकास मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैंl इस वर्ष के प्रारंभ मे एक किड्स – फेस्टिवल का आयोजन भी इन टैक्टिकल इनर्वेन्शन के अंतर्गत ही किया गया जिसमे शहर के 1600 से अधिक बच्चों व उनके माता पिता, केयरगीवर्स और स्कूल टीचर्स ने हिस्सा लिया था l इस आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश शहर वासियों और नगर निगम अधिकारियों को बच्चों के विकास मे आउटडॉर ऐक्टिविटीज की भूमिका को लेकर जागरूक करना था l इसी प्रोजेक्ट के तहत कुछ पायलॉट प्रोजेक्ट भी डेवेलप किए गए हैं जैसे नगर निगम के सामने हाथीवाला पार्क एवं टाउन हॉल मैन रोड, सुखड़िया सर्कल के चारों ओर स्थित पार्क ओर फतेहसागर पर देवाली सनसेट पॉइंट। इन चारों जगहों को इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनी “इंफेनट, टाड्लर, और केयरगीवर्स – फ़्रेंडली नेबरहुड” गाइड्लाइन के माध्यम से 0-5 साल के बच्चों और उनके केयरगीवर्स के लिए नगर निगम एवं UIT द्वारा डेवेलप किया जाएगा l
समापन वेबिनार मे नगर निगम कमिशनर, UIT से सीनियर टाउनप्लैनर, डी एस. पी. सिटी ट्राफिक, ICDS अधिकारी, BvLF इंडिया रेप्रिज़ेनटेटिव, इकली – साउथ एशिया डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और विचार विमर्श किया कि अर्बन95 प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज की गतिविधियों को आने वाले समय मे किस तरह से क्रियान्वित किया जाए की शहर को “इंफेनट, टोडलर, केयरगीवर्स – फ़्रेंडली” बनाया जा सके। वेबिनार मे शहर मे बच्चों से संबंधित कार्य करने वाले कई एनजीओ, ऑर्गेनाइजेशनस के साथ – साथ आर्किटेक्टस, टाउन प्लानर्स, जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। इस समापन वेबिनार के माध्यम से नगर निगम कमिशनर ने नगर निगम वेबसाईट पर अर्बन-95 पोर्टल का भी विमोचन किया जिसमे संबंधित डॉक्युमेंट्स, कार्य रिपोर्ट और “इंफेनट, टोडलर, केयरगीवर्स – फ़्रेंडली नेबरहुड” गाइड्लाइन आदि पब्लिक डोमेन मे उपलब्ध हैं।
नगर निगम कमिशनर श्री कमर चौधरी ने BvLF और इकली – साउथ एशिया के द्वारा क्रियान्वित किए गए अर्बन95 प्रोजेक्ट मे हुए कार्यों की सराहना करते हुए बताया की इस क्षेत्र अभी और अधिक कार्य करने की आवशयकता हैं क्योंकि बच्चे ही आने वाला कल हैं अतः नगर निगम इस क्षेत्र प्रारंभ हुए प्रयासों को आगे बड़ाते हुए शहरी इन्फ्रस्ट्रक्चर मे उचित बदलाव करेगा ।
BvLF की भारत प्रतिनिधि, सुश्री रुशदा मजीद ने फर्स्ट फेज की यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा: उदयपुर शहर से छोटे बच्चों की देखभाल और विकास के लिए इस तरह की उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त करना बहुत खुशी की बात है। उचित पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और उत्तरदायी पालन-पोषण के अलावा, बच्चों को सुरक्षित वातावरण में सीखने, खेलने और रहने की आवश्यकता भी होती है। फर्स्ट फेज के दौरान किए गए ये कार्य इस बात पर प्रकाश डालते हैं की नेबरहुडस मे किए गए सकारात्मक परिवर्तन बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों पर एक सकारात्मक प्रभाव कैसे पैदा करते हैं। हम फर्स्ट फेज की विशाल सफलता के लिए उदयपुर नगर निगम के आभारी हैं और सेकंड फेज के दौरान इसे अगले स्तर तक बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
इकली – साउथ एशिया के डेप्यूटी डायरेक्टर श्री आशीष राव घोरपड़े ने कहा की फर्स्ट फेज के दोरान हमे नगर निगम और उदयपुर की जनता से काफी सहयोग और प्रोत्साहन मिला, आशा हैं कि नगर निगम इस क्षेत्र मे अपनी ओर से प्रयास आगे भी जारी रखेगा और आने वाले समय मे उदयपुर देश मे एक इंफेनट, टोडलर, केयरगीवर्स – फ़्रेंडली शहर का सर्व श्रेष्ट उदाहरण बनेगा।