Thursday, March 27, 2025

कोटक सिक्योरिटीज़ एवं एक्ज़क्लुज़िव सिक्योरिटीज़ ने साझेदारी की घोषणा की

कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने मध्य प्रदेश की ब्रोकरेज फर्म- इंदौर स्थित अग्रणी एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के साथ साझेदारी की घोषणा की है।एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के क्लाइंट्स मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक में फैले हैं। इस साझेदारी के तहत कोटक सिक्योरिटीज़, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के 30000 से अधिक निवेशकों और क्लाइंट्स को कवर करेगा।

यह साझेदारी कोटक सिक्योरिटीज़ एवं एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटी दोनों के क्लाइंट्स को तकनीक उन्मुख निवेश उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

इस मौके पर जयदीप हंसराज, एमडी एवं सीईओ, कोटक सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ के साथ साझेदारी के माध्यम से तकरीबन 30,000 निवेशकों को अपनी सेवाएं प्रदान करने जा रहे हैं। आने वाले महीनों में हम अपने साथ नए जुड़े क्लाइंट्स को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर सुगम समेकन को सुनिश्चित करेंगे। यह साझेदारी स्टाॅक मार्केट में निवेशक की यात्रा को सशक्त बनाएगी, जहां वे ढेरों फीचर्स के साथ त्वरित लेनदेन का लाभ उठा सकेंगे।’’

बीडी भट्टर, चेयरमैन, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोटक सिक्योरिटीज़ के साथ यह साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कोटक बीएफएसआई सेगमेन्ट में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक है। दोनों कंपनियां कई दशकों से कारोबार में सक्रिय हैं और आने वाले समय में हमारी साझेदारी, क्लाइंट्स को 50 सालों की विशेषज्ञता से लाभान्वित करेगी।’’

संजय समैया, डायरेक्टर, एक्सक्लुज़िव सिक्योरिटीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोटक सिक्योरिटीज़ के साथ यह साझेदारी उपभोक्ताओं को सशक्त तकनीकों के साथ उत्पादों की व्यापक रेंज में निवेश के अवसर प्रदान करेगी। यह दोनों संस्थानों के सभी हितधारकों के लिए कारगर साबित होगी। साथ ही एक्सक्लुज़िव ग्रुप को अपने क्लाइंट्स को उद्योग जगत की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं के साथ सेवाएं प्रदान करने का मौका देगी।’’ 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox