डिज़्नी+ हॉटस्टार और मशहूर फिल्मकार एवं क्रियेटर फरहाद सामजी साल की कॉमेडी सीरीज पॉप कौन प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तो अब कॉमेडी का शानदार अनुभव करने के लिये अपनी कमर कस लीजिए। यम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस सीरीज में दर्शकों को लोट-पोट कर देने वाली और मनोरंजक कॉमेडी देखने को मौका मिलेगा। शानदार कलाकारों और जबर्दस्त हास्य के साथ, पॉप कौन जल्द ही डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
इस पर क्रियेटर और डायरेक्टर फरहाद सामजी ने कहा, “कॉमेडी की कई मूवीज बनाने के बाद मैं इस जोनर के साथ एक अलग फॉर्मेट को खोजना और कॉमेडी के सारे लीजेंड्स को एक साथ लाना चाहता था। डिज़्नी+ हॉटस्टार पर जल्द ही आ रहे ‘पॉप कौन’ के साथ, अलग-अलग पीढ़ियों के दर्शकों के लिये एक मजेदार फैमिली शो बनाने का आइडिया था।”
~ हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेजेंट्स ‘पॉप कौन’ की रिलीज के साथ हंसने के लिये तैयार हो जाइये, जोकि जल्द ही डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा~