भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आज घोषित मौद्रिक नीति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ मि. अभीक बरूआ, चीफ इकोनोमिस्ट, एचडीएफसी बैंक ने कहा, कि रिजर्व बैंक ने दरों को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखते हुऐ आज की मौद्रिक नीति में सफल ठहराव की घोषणा की है और भविष्य में रेट एक्शन के लिये विकल्प खुले रखे है। सेट्रंल बैंक ने भी मौद्रिक जोखिम को देखते हुऐ ‘‘ समायोजन की वापसी’’ के साथ अपना रूख अपरिवर्तित रखा है। वित्तिय वर्ष 2024 के लिये विकास आश्चर्यजनक रूप से संशोधित होकर 6.5 प्रतिशत हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के लिये मुद्रास्फीति का अनुमान नीचे की ओर संशोधित किया गया था, अब उम्मीद करते है कि इस फिस्कल वर्ष में विकास दर बढ़कर 6 प्रतिशत रह सकती है।
आगे बढ़ते हुऐ वित्तीय वर्ष 2024 की तरलता स्थिति को सख्त करते हुऐ आरबीआई ’’ द हायर फोरलोंगर’’ के लिये भी जा सकता है जिससे आने वाले महिनों में शार्ट टर्म रेट्स दबाब में रह सकती है। इस वर्ष की ईल्ड के लिये एक बार सरकार के उधार कार्यक्रम पहली तिमाही में 7.20-7.30 प्रतिशत की संभावना को देखते हुऐ हम कुछ प्रतिशत दबाब देख सकते है।