डिज़्नी+ हॉटस्टारके आगामी शोहॉटस्टार स्पेशल्स ‘सास,बहू और फ्लेमिंगो’के साथ सास बहू 2.0 का शुभारम्भ देखने के लिए तैयार हो जाइए। यह कहानी सास-बहू के बीच रिश्ते की हर चीज को, इसके बारे में आपकी सोच से बिलकुल अलग एक नए रूप में प्रस्तुत करती है। एक सास जो निर्लज्ज रूप से कट्टर है, और बहुएँ जो जिद्दी और हार न मानने वाली है – ये औरतें और कुछ नहीं बस अक्खड़, ताकतवर, और यहाँ तक कि अपनी मर्जी से निष्ठुर हैं।
मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन बेहद प्रतिभाशाली होमी अदजानिया ने किया है और इसमें डिम्पल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार मुख्य भूमिकायें निभा रहे हैं। आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा, जैसे प्रतिभाशाली कलाकार इनका साथ देंगे। ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’5 मई, 2023 को सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगा।
‘कॉकटेल’ हो, ‘फाइंडिंग फैनी’ या ‘बीईंग साइरस’, फिल्मकार होमी अदजानिया ने अपनी प्रासंगिक, लेकिन अलग हटके कहानियों के लिये गैर-पारंपरिक किरदार बनाये हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण, उनकी परिकल्पना ने हमें डिम्पल कपाड़िया के कुछ बेहतरीन अवतार दिखाए हैं। ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ डिम्पल कपाड़िया और होमी अदाजानिया का साथ मिलकर काम करने का एक और उदाहरण है, जिसमें सास-बहुओं की एक गैर-कानूनी दुनिया है।
होमी अदजानिया के साथ काम करने के बारे में डिम्पल कपाड़िया ने कहा, “होमी के साथ हमेशा भरोसे का एहसास होता है और ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ की कहानी ही कुछ अनूठी और अलग थी। अपने पहले नेरेशन में मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि यह किरदार उन्होंने मेरे लिये लिखा है! एक कार्टेल चला रही क्वीनपिन की भूमिका मैंने इससे पहले कभी नहीं की थी और मैं इस पेचीदा किरदार को पर्दे पर निभाने की चुनौती से रोमांचित थी। होमी मेरे साथ काम कर चुके सबसे विचित्र निर्देशकों में से एक हैं और उनके किरदारों और पटकथा में भी वह विचित्रता होती है। इस किरदार से उन्हें जो चाहिये था, उसे लेकर वह स्पष्ट थे और कहानी बयां करने के बारे में भी और मैं बारीकियों पर उनके ध्यान और इस प्रोजेक्ट के लिये उनके जुनून से प्रभावित थी। कुल मिलाकर, इस किरदार, कहानी और होमी के साथ काम करने के मौके ने मुझसे इस शो के लिये हाँ करवाई।”
सास-बहू की शानदार जोड़ी को पितृसत्ता की जड़ें हिलाते हुए देखिये, 5 मई से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर