Saturday, December 2, 2023

कमांडो 11 अगस्‍त, 2023 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी

अपने पीछे भाई को कभी मत छोड़ो’, हमारा नया कमांडो प्रेम एक बेहतरीन टीम के साथ देशभक्ति की इस भावना को साकार कर रहा है, क्‍योंकि डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने अपनी शानदार और दमदार सीरीज ‘कमांडो’  का ट्रेलर जारी कर दिया है। विपुल अमृतलाल शाह  और सनशाइन पिक्‍चर्स प्रा. लिद्वारा निर्मित और विपुल अमृतलाल शाह  द्वारा निर्देशित तथा रचित यह सीरीज डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार  पर 11 अगस्‍त, 2023 को रिलीज होगी। एक जघन्‍य योजना और जैविक-युद्ध के बीच जूझ रहा कमांडो प्रेम अपने देश और अपने भाई कमांडो को बचाने के लिये एक मिशन छेड़ता है। क्‍या उसे सफलता मिलेगीᣛ?

इस एक्‍शन-थ्रिलर में आकर्षक और बेहद प्रतिभाशाली प्रेम कमांडो के किरदार में हैं और अदा शर्मा, वैभव तत्ववादी और श्रेया सिंह चौधरी, अमित सियाल, मुकेश छाबड़ा और इश्तियाक खान महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं में उनका साथ दे रहे हैं।

निर्माता, निर्देशक एवं रचनाकर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, “कमांडो हमारे देश के असली नायक हैं और उनके नायकत्‍व को पर्दे पर लाना हमेशा बड़े सम्‍मान और खुशी की बात रही है। प्रेम की पेशकश का सफर बेहतरीन था। सबसे अच्‍छा करने की उनकी लगन हम सभी को सक्रिय रखती है। वह न सिर्फ ऐक्‍शन, बल्कि रोमांस और इमोशंस में भी शानदार हैं। भावना रेड्डी (अदा शर्मा) के साथ उनकी जोड़ी को देखना मजेदार है। अदा ने ‘द केरला स्‍टोरी’ में अपनी अभिनय प्रतिभा को साबित किया है और कमांडो में उनका ऐक्‍शन अवतार देखने लायक है, इसलिये प्रेम और अदा मिलकर एक उम्‍दा टीम बनाते हैं। उनके अलावा भी हमारे पास सबसे बेहतरीन एक्‍टर्स हैं, जैसे कि अमित सियाल, तिग्‍मांशु धूलिया, वैभव तत्ववादी, श्रेया चौधरी, मानिनी चड्ढा, आदि। ‘कमांडो’ के लिये ऐक्‍शन को डिजाइन करना सबसे कठिन था। प्रेम ऐक्‍शन का अपना नया स्‍टाइल लेकर आये हैं और उसने इस शो को वाकई में एक बेहतरीन ऐक्‍शन थ्रिलर बनाया है। मुझे उम्‍मीद है कि दर्शक भारतीय सिनेमा की सबसे बढ़िया ऐक्‍शन फ्रैंचाइज़ी में से एक के इस नये अपग्रेडेड वेब सीरीज वर्जन को पसंद करेंगे।”

इस शो और अपने किरदार के बारे में प्रेम ने कहा, “कमांडो विराट के किरदार में जान डालने के सफर में मुझे अपने डेब्‍यू प्रोजेक्‍ट के लिये विपुल सर जैसे बेहतरीन निर्देशक के मार्गदर्शन में काम करने का बेजोड़ मौका मिला। यह मेरे लिये किसी सपने के सच होने जैसा है। जब मैं सिर्फ 11 साल का था, तब से मुझे एक्‍टर बनने का जुनून था और ‘कमांडो’ हर मामले में एक यादगार मील का पत्‍थर है। विपुल सर का भरोसा और विश्‍वास जीतना ही अपनेआप में एक उपलब्धि थी। कमांडो विराट की भूमिका निभाना एक मुश्किल चुनौती जैसा लगा, लेकिन एक बेमिसाल टीम और मेरे ट्रेनर्स अक्षय सर और राकेश सर के सहयोग से यह मुमकिन हो पाया। अदा शर्मा, वैभव तत्ववादी और एक शानदार क्रू के साथ कलाकारों के एक शानदार समूह में कमांडो के तौर पर डेब्‍यू का मौका पाना और उसका डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार जैसे दुनिया के प्रतिष्ठित प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होना सचमुच में सपने के जैसा है। ‘कमांडो’ में बे‍हतरीन टीमवर्क दिखता है। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि दर्शकों को मेरा अभिनय पसंद आएगा और वो अपने नये कमांडो के रूप में मुझे अपनाएंगे।”  

शो के बारे में बात करते हुए, अदा शर्मा ने कहा, “मैं कमांडो 2 और 3 में भावना रेड्डी का किरदार अदा कर रही हूँ। दुनिया में कहीं भी ‘कमांडो’ बने, भावना रेड्डी उसमें होगी, चाहे कुछ सेकंड के लिये ही क्‍यों न हो, लेकिन वह होगी! भावना ओटीटी और फिल्‍म के कमांडो को जोड़ती है। साथ में काम करने के लिये विपुल सर सचमुच कूल हैं। वह एक्टिंग पर भी उतना ही काम करते हैं, जितना ऐक्‍शन पर। प्रेम और वैभव बेहतरीन लोग हैं और बहुत उत्‍साही हैं। मैंने ‘कमांडो’ के लिये सिर्फ 6 दिन शूटिंग की, लेकिन वह मेरे 6 सबसे अच्‍छे दिन थे और एंडी लॉन्‍ग और उनकी स्‍टंट टीम और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की बेहद काबिल टीम ने मेरे दिनों को अच्‍छा बनाया।”

शो के बारे में बात करते हुए, वैभव तत्ववादी ने कहा, “मैं पर्दे पर ऐक्‍शन, स्‍टंट्स और दोस्‍ती तथा भाईचारे के दमदार थीम का अनोखा संगम लाने के लिए उत्‍साहित हूँ। मुझे किस्‍मत से हमेशा ही अच्‍छी भूमिकाएं मिली हैं और साथ में काम करने के लिये भी बढ़िया लोग मिले हैं। विपुल सर के साथ काम करना सबसे अच्‍छे अनुभवों में से एक था। वह एक बेहतरीन निर्देशक और उतने ही बेहतरीन इंसान हैं। अदा और प्रेम भी बेहतरीन साथी कलाकार रहे। चूंकि यह डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर है, इसलिये मुझे यकीन है कि इसकी पहुँच काफी ज्‍यादा दर्शकों तक होगी। कुल मिलाकर वाकई एक सुखद अनुभव रहा। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।” 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox