Tuesday, October 15, 2024

सीकर में आयोजित आईस्टार्ट – आईडीयाथॉन युवा उद्यमिता का उत्कृष्क प्लेटफॉम

आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान ने अपने राजीव गांधी इनोवेशन अवॉर्डी स्टार्टअप कोडविद्या, स्टडीबेस और टिंकरली के सहयोग से शनिवार 23 सितम्बर को प्रधान जी के जॉव बाइस्कोप मॉल के पास राणीसती रोड, सीकर में पहली बार आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। इसमें सीकर संभाग के स्कूलों और कॉलेजो की 500 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया। इन 500 टीमों में से स्कूल से 15 टीमें और कॉलेज से 15 टीमों को उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने स्टार्टअप आइडिया को प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपनी रचनात्मक मानसिक कुशलता दिखाने का एक अनूठा अवसर था। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सौरव स्वामी व् डीओआईटी  के जॉइंट डायरेक्टर सत्यनारायण जी चौहान थे अन्य गणमान्य मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कोडविद्या के संस्थापक श्री शिवराम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

जूरी सदस्य चॉइस ग्रुप के एमडी सीए कमल जी पोद्दार ने बताया कि स्कूलों एवं कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पास विशिष्ट आइडिया होता है लेकिन वह उसे सही मंच पर प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं। उनमें बाधाएं आती हैं या फिर उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है राजस्थान सरकार आईस्टार्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से उन युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्हें आवश्यक मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती हैं ताकि वह अपने नवाचारों को प्रकट कर सके। आईस्टार्ट आइडियाथॉन ने सभी छात्रों को समान अवसर प्रदान किया हैं चाहे वह सरकारी या निजी स्कूलों के हो, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हो

कॉलेज टीम के विजेताओं को क्रमश:

प्रथम पुरुस्कार :- सुमन जनार्थानां और टीम ( मालोट इंस्टिट्यूट )

द्वितीय पुरुस्कार :- शिव कुमार और मदनलाल प्रजापत (Carrer T. T. College, Churu )

तृतीय पुरुस्कार :- जयपाल सिंह शेखावत और टीम (शोभासारिआ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, सीकर )

– को 50 हजार, 25 हजार तथा 15 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

स्कूल टीम के विजेताओं को क्रमशः

प्रथमपुरुस्कार :- अक्षत गोयल (टी. एम. इंटरनेशनल स्कूल ,भरतपुर)

द्वितयीपुरुस्कार :- भूमि मोदी और  टीम (यूरो इंटरनेशनल स्कूल , सीकर )

तृतीयपुरुस्कार :- ऋचा चौधरी और टीम (डीपीएस  स्कूल, भरतपुर ) और योगन्क चौधरी और टीम (भारतीय पब्लिक स्कूल )

को 25 हजार, 15 हजार तथा 10 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

यह आयोजन सीकर संभाग के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। यह मंच छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभवी पेशेवरों से सीखने का एक सुनहरा अवसर रहा।

आईस्टार्ट आइडियाथॉन के सफल आयोजन से उम्मीद है कि आगामी दिनों में भी प्रेरणा, स्त्रोत कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को और भी बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो उन्हें नए सपनो की ओर अग्रसर करेगा और उन्हें समृद्धि और सफलता की ओर प्रेरित करेगा।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox