Monday, November 10, 2025

अवादा ग्रुप की परियोजनाओं से राजस्थान को मिलेगी किफायती बिजली

स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र के अग्रणी कंपनी,अवादा ग्रुप ने देश की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान के बीकानेर के  पूगल में अवादा ग्रुप की 1560 मेगावाट पीक सौर ऊर्जा और भारत की सबसे बड़ी 2500 मेगावाट ऑवर बीईएसएस भंडारण परियोजना की आधारशिला रखी गई वहीं बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ में ग्रुप की 200 मेगावाट (282 मेगावाट पीक) सौर ऊर्जा परियोजना का  लोकार्पण हुआ। ये दोनों परियोजनाएँ राजस्थान के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 9,200 करोड़ रुपये से अधिक का संयुक्त निवेश ला रहीं हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर को इन परियोजनाओं की एक परियोजना की आधारशिला रखी थी और एक परियोजना का लोकार्पण किया था। श्री डूंगरगढ़, बीकानेर में 777 एकड़ में फैली 200 मेगावाट (282 मेगावाट पीक) की सौर परियोजना राजस्थान की डिस्कॉम को बिजली की आपूर्ति करेगी,जिससे राज्य के लोगों को स्वच्छ और किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यह परियोजना अवादा इलेक्ट्रो के एएलएमएम-प्रमाणित, मेक इन इंडिया टॉपकॉन एन-टाइप बाइफेसियल सोलर पीवी मॉड्यूल द्वारा संचालित होगी। यह घरेलू विनिर्माण और तकनीकी नवाचार पर ज़ोर को दर्शाता है।

राजस्थान के बीकानेर जिले के पूगल में 4000 एकड़ में फैली 1560 मेगावाट पीक सौर और 2500 मेगावाट ऑवर बीईएसएस परियोजना  सौर ऊर्जा को  बैटरी ऊर्जा भंडारण (बीईएसएस) में संग्रहीत कर, बिना धूप वाले घंटों में भी बिजली की आपूर्ति करेगी। यह ग्रिड की विश्वसनीयता बढ़ाएगी और विश्वसनीय हरित ऊर्जा प्रदान करेगी। इस संयंत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस बीईएसएस क्षमता स्थापित की जाएगी और यह भी अवादा इलेक्ट्रो के एएलएमएम प्रमाणित, मेक इन इंडिया टॉपकॉन एन-टाइप बाइफेसियल सोलर पीवी मॉड्यूल द्वारा संचालित होगी।

दोनों परियोजनाओं से राज्य में 1600 से अधिक हरित रोज़गार सृजित होने का अनुमान है। ये परियोजनाएँ सालाना 20 लाख टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेंगी और रोबोटिक सफाई के माध्यम से सालाना लगभग 600 लाख लीटर पानी के संरक्षण में मदद करेंगी।

अवादा समूह के अध्यक्ष श्री विनीत मित्तल ने कहा की ” यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि अवादा की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के अवसर पर हमें माननीय प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। ये परियोजनाएँ केवल मेगावाट में किया गया निवेश नहीं  हैं, बल्कि ये भारत के हरित भविष्य में निवेश हैं। राजस्थान अवादा की यात्रा का केंद्र रहा है और हम लोगों को सशक्त बनाने, आजीविका का सृजन करने और एक स्थायी, आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अवादा ग्रुप का राजस्थान में पहले ही 2.2 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता के प्लांट से ऊर्जा उत्पादन हो रहा है। कंपनी का परिचालन पोर्टफोलियो पूरे भारत में लगभग 5.7 गीगावाटपीक  का है।

ये परियोजनाएँ भारत के ऊर्जा स्वतंत्रता, कार्बन-मुक्ति और सतत विकास के लक्ष्यों के प्रति अवादा की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। साथ ही राजस्थान के लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ भी प्रदान कर रही  हैं।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox