Monday, November 10, 2025

स्‍ट्रीक्‍स शाइन हेयर सीरम की ब्रांड एम्‍बेसेडर बनीं सारा अली खान

हाइजेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (HRIPL) के प्रमुख ब्रांड स्ट्रीक्स ने बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री सारा अली खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही ब्रांड ने अपना नया टीवीसी कैंपेन फ्रिज गॉनस्‍मूथ शाइन ऑन (Frizz Gone, Smooth Shine On) लॉन्च किया है, जिसमें सारा अपनी चुलबुली और आत्मविश्वासी पर्सनैलिटी के साथ दिखाती हैं कि कैसे स्ट्रीक्स शाइन हेयर सीरम कुछ ही सेकंड्स में बालों को स्मूद, चमकदार और फ्रिज़-फ्री बना देता है।

प्रियंका पुरीसीनियर वाइस प्रेसिडेंट-मार्केटिंगएचआरआईपीएल ने कहा, ‘सारा अली खान स्‍ट्रीक्‍स मूवमेंट के लिए बिल्कुल सही चेहरा हैं। हेयरकेयर अब सिर्फ प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास और रोज़मर्रा के स्टाइल का हिस्सा बन गया है। टीवीसी ‘फ्रिज गॉनस्‍मूद ऑन दिखाता है कि फ्रिज़ किसी के भी बालों में कहीं भी आ सकता है, लेकिन स्‍ट्रीक्‍स शादन हेयर सीरम इसका आसान और तेज़ समाधान है। महज कुछ सेकंड्स में यह फ्रिज़ दूर कर बालों को स्मूद, चमकदार और कैमरा-रेडी बना देता है। सारा के साथ यह कहानी और भी दिलचस्‍प हो हो गई है। हम देशभर की महिलाओं को हर दिन आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ ‘शाइन ऑन’ करने के लिए प्रेरित करने के लिए तैयार हैं।’

सारा अली खान ने कहा, “मेरे लिए स्टाइल तभी मायने रखता है जब वह नैचुरल और रिलेटेबल हो। मुझे खुशी है कि मैं स्ट्रीक्स के साथ जुड़ रही हूँ, जो हर लड़की को आत्मविश्वास के साथ ‘शाइन ऑन’ करने के लिए प्रेरित करता है। स्ट्रीक्स शाइन हेयर सीरम मेरे लिए परफेक्ट है—यह आसान है, फास्ट है और बालों को तुरंत स्मूद और ग्लॉसी बना देता है।”

स्‍ट्रीक्‍स शाइन हेयर सीरम अब 45 ml, 100 ml और 200 ml के सुविधाजनक और किफायती पैक में देशभर की प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध है। स्‍ट्रीक्‍स हेयर सीरम रेंज में फ्रिज कंट्रोल हेयर सीरम, हीट प्रोटेक्‍ट स्‍पे और मॉइश्‍चर बूस्‍ट स्‍पे भी शामिल हैं, जो अलग-अलग बालों की जरूरतों के लिए विशेष समाधान पेश करते हैं। ये सभी प्रोडक्ट्स प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से उपलब्ध हैं, जिससे प्रोफेशनल क्वालिटी हेयरकेयर पाना हर किसी के लिए आसान हो गया है।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox