Tuesday, October 15, 2024

आईटीसी ने अपनी नई क्लासमेट इंटरैक्टिव सीरीज के तहत बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के लिए ओरिगामी नोटबुक को लॉन्च किया

बेजोड़ उत्पाद गुणवत्ता के साथ भारत के नंबर 1 नोटबुक ब्रांड और छात्रों के सीखने व विकास की उनकी यात्रा में भागीदारी के लिए मजबूती से प्रतिबद्ध आईटीसी क्लासमेट ने ओरिगामी नोटबुक को लॉन्च किया है। यह बच्चों को व्यस्त रखने के उद्देश्य तैयार (एंगेजमेंट बेस्ड) अपनी तरह की पहली नोटबुक सीरीज है। क्लासमेंट इंटरैक्टिव सीरीज के तहत आईटीसी क्लासमेट ने इस नोटबुक को लॉन्च किया है। “डू इट योरसेल्फ” गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तैयार ये ओरिगामी नोटबुक अनुभव आधारित शिक्षण के जरिये उनकी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ाएंगे।

डू इट योरसेल्फ की लर्निंग स्टाइल ने दुनियाभर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके को बदल दिया है। हालिया सर्वेक्षण के नतीजे दिखाते हैं कि लोगों में यह विश्वास बढ़ रहा है कि किसी चीज को उम्रभर के लिए सीखने के लिए सेल्फ सर्विस इंस्ट्रक्शन का तरीका ज्यादा कारगर है। इस दिशा में सीखने की इच्छा रखने वाले अपनी शिक्षा को सेल्फ टीचिंग, शॉर्ट कोर्स और बूटकैंप्स जैसे विभिन्न विकल्पों से जोड़ रहे हैं।

इंटरैक्टिव सीरीज नोटबुक आईटीसी क्लासमेट की लगातार व्यस्त रखने, सीखने और एक दूसरे से संवाद के जरिये छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित करती है। ओरिगामी नोटबुक में विशेष डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई) ओरिगामी शीट दी गई हैं और इसमें लोगों को वीडियो, कॉन्टेस्ट एवं ऐसे ही कई माध्यमों से जोड़े रखने पर जोर दिया गया है। आगामी महीनों में और अधिक अनूठे उत्पाद एवं कोलैबोरेशन के विकल्प दिए जाएंगे। इससे युवाओं में सीखने की क्षमता एवं उनकी रचनात्कता बढ़ेगी।

इस लॉन्च के तहत क्लासमेट “ओरिगामी चैंपियंस प्रतियोगिता” का भी संचालन किया जा रहा है। जो कोई भी सभी 8 डिजाइनों को इकट्ठा करता है और क्लासमेट के फेसबुक या इंस्टाग्राम हैंडल पर उसे साझा करता है, उसे क्लासमेट की ओर से विशेष उपहार जीतने का मौका मिलता है। क्लासमेट ओरिगामी नोटबुक चुनिंदा स्टेशनरी आउटलेट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और बिग बास्केट पर उपलब्ध हैं। ओरिगामी अलग-अलग मॉडल बनाने के लिए फोल्डिंग पेपर आधारित कला है, जो बच्चों में देखकर समझने की क्षमता बढ़ाने, कल्पनाशीलता विकसित करने और एकाग्रता में सुधार करने में मदद करेगा। इस तरह से यह बच्चों को उनकी रचनात्मकता बढ़ाने में भी मदद करता है।

लॉन्च के बारे में आईटीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी, एजुकेशन एंड स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बिजनेस डिवीजन श्री विकास गुप्ता ने कहा, “आईटीसी क्लासमेट उच्च गुणवत्ता, इनोवेटिव और आंखों को लुभाने वाली अपील के साथ उत्पाद पेश करते हुए ग्राहकों को खुश करने के लिए प्रतिबद्ध है। निरंतर इनोवेशन की दिशा में आईटीसी के फोकस के अनुरूप हम बच्चों को अनुभव आधारित ज्ञान के माध्यम से सीखने के लिए प्रोत्साहित करने में विश्वास करते हैं। अपनी इंटरैक्टिव सीरीज के माध्यम से आईटीसी क्लासमेट यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बच्चे जिज्ञासा और कल्पना के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया का आनंद लें।”

एक फिजिकल नोट-टेकिंग टूल से मौजूदा समय में ज्यादा अर्थपूर्ण और पूरी से तरह से बच्चों को व्यस्त रखने वाले टूल तक का क्लासमेट का यह सफर ब्रांड के स्ट्रेटजिक शिफ्ट का प्रतीक है, जिससे सीखने की प्रक्रिया को ज्यादा रोमांचक और इंटरैक्टिव बनाया जा सके।

क्लासमेट ब्रांड “जॉय ऑफ लर्निंग” में विश्वास करता है और इसका मानना है कि छात्रों के लिए सीखना एक रोमांचक और आकर्षक अनुभव होना चाहिए। क्लासमेट ओरिगामी नोटबुक मूलरूप से एक्सरसाइज नोटबुक हैं, जिनमें नोटबुक के साथ ही 2 अतिरिक्त ओरिगामी शीट रहती है और इसमें आकर्षक मॉडल तैयार करने के लिए स्टेप बाय स्टेप निर्देश दिया रहता है। कुछ मॉडल्स में शामिल हैं – फाइटर जेट, समुराई हट, कार, लायन, एलीफैंट, क्रैब, फॉक्स और जिराफ।

Www.classmateshop.com पर भी विस्तृत वीडियो अपलोड किए गए हैं जहां छात्र विभिन्न मॉडलों को तैयार करने की प्रक्रिया सीख सकते हैं।

आईटीसी के क्लासमेट और पेपरक्राफ्ट ब्रांड अपने-अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर हैं। इन दोनों ब्रांड ने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों, बेहतरीन ऑफरिंग्स और नवीकरणीय वनों से प्राप्त किए जाने वाले पर्यावरण के अनुकूल कागज से हमेशा अपने उपभोक्ताओं के दिलों को जीता है। क्लासमेट ने हमेशा अपने विभिन्न इनोवेटिव प्रोडक्ट के साथ सीखने के अनुभव को समृद्ध करने की दिशा में निवेश किया है।

रूल वाले और बिना रूल वाले 172 पृष्ठ की ओरिगामी नोटबुक की कीमत 50 रु है।

उपभोक्ता अमेजन से ओरिगामी नोटबुक ऑर्डर कर सकते हैं –

इंटरैक्टिव ओरिगामी नोटबुक को ब्रांड के पोर्टल से भी खरीदा जा सकता है-

https://www.classmateshop.com/

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox