Saturday, December 14, 2024

श्री सुनील बी जोशी, सहायक महाप्रबंधक – भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान चयनकर्ता द्वारा केनरा बैंक के खुदरा ऋण मेले का उद्घाटन

उपरोक्त विषय में अनुरोध है कि दिनांक 24.02.2021 को केनरा बैंक अंचल कार्यालय द्वारा भव्य खुदरा ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है । श्री सुनील बी जोशी, सहायक महाप्रबंधक (भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य चयनकर्ता) के करकमलों द्वारा खुदरा ऋण मेले का उद्घाटन किया गया ।

इस ऋण मेले में खुदरा ऋण जैसे; आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, केनरा मॉर्गेज, केनरा रेंट, केनरा बजट इत्यादि प्रकार के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किए जाएंगे । केनरा बैंक द्वारा खुदरा ऋण मेले में एक साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को वित्त पोषित कर उन्हें लाभांवित किया जाएगा ।  इस ऋण मेले में जयपुर के विख्यात एवं लोकप्रिय बिल्डर्स, कार डीलर्स आकर्षक योजनाओं के साथ  ग्राहकों के लिए उपस्थित रहेंगे ।

इस इस सुअवसर पर सुनील बी जोशी, सहायक महाप्रबंधक (भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य चयनकर्ता) की गरिमामयी उपस्थिति से सभी ग्राहक लाभांवित होंगे । उन्होंने बैंक के खुदरा ऋण के उत्पादों को केंद्रित करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि केनरा बैंक अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ही उत्कृष्ट बैंक है एवं अपनी ग्राहक सेवा के लिए सभी बैंकों में अग्रणी है । बैंक के उत्पाद ग्राहकों को केंद्रित करते हुए उपलब्ध करवाए जाना ही मुख्य उद्देश्य है ।

इस मौके पर केनरा बैंक अंचल प्रमुख श्री पुरशोत्तम चन्द, उप महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार आर्य, उप महाप्रबंधक श्री अजय सिंह नेगी, सहायक महाप्रबंधक श्री जे एस निगम सहित अंचल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कार्यपालकगण उपस्थित थे  ।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox