कोविड 19 के अधीन वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने के क्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एक स्वस्थ समाज हेतु अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए उन नागरिकों जिन्होंने वैक्सीन लगवायी है के लिए प्रचलित ब्याज दर से 25 आधार बिंदु अधिक अतिरिक्त आकर्षक ब्याज दर पर 1111 दिनों हेतु “इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना” नाम से एक विशेष जमा उत्पाद प्रारंभ किया है.
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया नागरिकों से वैक्सीन (कोविड 19) लगवाने का अनुरोध करता है और सीमित अवधि के इस आकर्षक प्रस्ताव का लाभ उठाने का अनुरोध करता है. जैसा लागू है के अनुरूप वरिष्ठ नागरिक अतिरिक्त ब्याज हेतु पात्र है.
वित्त मंत्रालय (डीएफएस) भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कोविड 19 के प्रति जनस्वास्थ्य संरक्षण हेतु मास्क पहनना, भौतिक दूरी बनाये रखना और हाथों को स्वच्छ रखना आवश्यक है.