परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है की बैगेर किसी विदेशी कलपुर्जो एवं तकनीकि सहयोग के सर्जी मैजिक जयपुर द्वारा पूर्ण रूप से विकसित ‘मेड इन जयपुर ” ऑक्सीजन प्लांट प्रदेश के उधमियों को आगे बढ़ाने की दिशा में नए अवसर प्रदान करेगा . खाचरियावास आज यहाँ सर्जी मैजिक सिस्टम के निदेशक अर्जुन सरीन की उपस्थित में जगतपुरा स्थित प्रीथासावी हॉस्पिटल में स्थापित सर्जी मैजिक सिस्टम द्वारा मेड इन जयपुर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए यह उद्गार व्यक्त किये . उन्होंने कहा की यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है की अब जयपुर के उद्यमी भी स्वदेशीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे है. कोविड 19 महामारी की वजह से देश में उत्पन्न ऑक्सीजन संकट को देखते हुए सर्जी मैजिक सिस्टम ने ऑक्सीजन जनरेटर पी. एस.ऐ. प्लांट का निर्माण शुरू किया है।
सर्जी मैजिक सिस्टम के संचालक अर्जुन सरीन ने बताया है की वे मेडिकल फील्ड में पिछले 30 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है तथा इनकी तीन पीढिया सर्जिकल व्यापार में है। राजस्थान प्रदेश का यह पहला जयपुर में बना हुआ पूरी तरह से स्वदेशी ऑक्सीजन पी. एस.ऐ. प्लांट है जिसका निर्माण रिकॉर्ड 20 दिनों में हुआ है। इसका इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और प्रोग्राम राजस्थान के वातावरण के अनुसार किया गया है
इस प्लांट की विशेषता यह है की प्लांट 24 घंटे में 68-70 ऑक्सीजन सिलिंडर के बराबर ऑक्सीजन का निर्माण केवल विद्युत् खर्च के ऊपर करता है , इसमें किसी भी प्रकार के मैनपावर एवं अन्य सामान की आवश्यकता नहीं होती है। यह सिस्टम 24 घंटे हफ्ते के सातो दिन बिना रुके चलाया जा सकता है इसमें ऑक्सीजन की गुणवत्ता नापने के लिए ऑक्सीजन एनालाइजर भी लगा हुआ है।