रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व वाली फ्रैंचाइजी, राजस्थान रॉयल्स ने आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिये भारत के अग्रणी ऊर्जा समाधान प्रदाता लूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज को अपनी टीम का टाइटल स्पॉन्सर घोषित किया है। गौरतलब है कि आईपीएल की शुरूआत 31 मार्च 2023 से होगी।
नई लॉन्च जर्सी ऑफ द सीजन का औपचारिक रूप से अनावरण आज जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी, सुश्री प्रीति बजाज, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर, लूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज और नीलिमा बर्रा, सीनियर वीपी एवं चीफ स्ट्रैटेजी, ट्रासंफॉर्मेशन एवं मार्केटिंग ऑफीसर,और श्री अमित शुक्ला, सीनियर वीपी-एनर्जी सॉल्यूशंस बिजनेस मौजूद थे।
निष्पादन और टीम वर्क पर फोकस के साथ नवाचार और लगन के जरिये ग्राहक को आनंद प्रदान करने के सिद्धांत पर लूमिनस पावर टेक्नोलॉजीस एक भरोसेमंद नंबर-1 एनर्जी सॉल्यूशंस सुपरब्राण्ड रहा है, जो एनर्जी, पावर बैकअप और रेजिडेंशियल सोलर स्पेस में अभिनव उत्पादों तथा समाधानों की एक व्यापक श्रृंखला की पेशकश करता है। लूमिनस पावर टेक्नोलॉजीस इनवर्टर और बैटरी टेक्नोलॉजी में अग्रणी है, जिसमें उसकी हालिया पेशकश लीथियम आयन आधारित इनवर्टर प्रीमियम डिजाइन की अल्ट्रा चार्ज बैटरीज, आइकॉन इनवर्टर सीरीज और पावरहाउस हाई-कपैसिटी इनवर्टर सीरीज शामिल हैं, जो घरों और ऑफिस के लिये काफी उपयोगी हैं। इधर आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के विजेता राजस्थान रॉयल्स अपने अभिनव और अग्रणी दृष्टिकोण के लिये जाने जाते हैं, जिसमें मैदान पर अच्छे
परिणामों के लिये टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल होता है।
लूमिनस ने स्टेडियम में और टेलीविजन पर सीधी भागीदारियों के जरिये क्रिकेट को पहले भी समर्थन दिया है और कंपनी अब 2023 सीजन के लिये रॉयल्स के साथ इस भागीदारी से आईपीएल की दुनिया में दोबारा कदम रख रही है।
इस सहयोग के विषय में राजस्थान रॉयल्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर, जैक लश मैक्क्रम ने कहा, “लूमिनस ब्राण्ड नवाचार और टेक्नोलॉजी पर चलता है और यही हमारी फ्रैंचाइज की सफलता के केन्द्र में है। जब हमने इस भागीदारी पर गहराई से चर्चा की, तब कई समानताएं सामने आईं क्योंकि नवाचार और अनुकूलता हम दोनों ब्राण्ड्स के मूल में हैं। साथ मिलकर हम जो प्रभाव पैदा कर सकते हैं, उसे लेकर हम बहुत रोमांचित हैं और हमें इस सीजन और इससे आगे भी विभिन्न कैम्पेनों के माध्यम से लूमिनस की देश और विश्व में मौजूदगी को मजबूती देने की आशा है।”
लूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज की प्रबंध निदेशक एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर, प्रीति बजाज ने कहा, “अपने उपभोक्ताओं के लिये अभिनव और टेक्नोलॉजी वाले उत्पाद बनाने में 35 वर्षों से ज्यादा के अनुभव के साथ लूमिनस भारत के सबसे प्रतिष्ठित एवं भरोसेमंद ब्राण्ड्स में से एक है। राजस्थान रॉयल्स के साथ यह रोमांचक भागीदारी हमें बढ़ते रहने और अपने मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों पर ठोस प्रभाव छोड़ने का मौका देती है। हम दूसरी भागीदारियों के माध्यम से पहले भी क्रिकेट के साथ जुड़े रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के साथ इस भागीदारी से हमारा लक्ष्य है नवाचार और टेक्नोलॉजी के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना और रॉयल्स की देश तथा विश्व में मौजूदगी का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय की भारी वृद्धि करना।”
सीनियर वीपी और चीफ स्ट्रैटजी, ट्रांसफॉर्मेशन और मार्केटिंग ऑफिसर, नीलिमा बुर्रा ने कहा, “लूमिनस ने खुद के लिए एक विशिष्ट जगह बनाई है और यह एनर्जी सॉल्यूशंस मार्केट में आज नंबर-1 ब्राण्ड है। भारत में तेजी से बदलाव हो रहा है, ऐसे में देश में बिजली की गुणवत्ता, खपत और प्रति व्यक्ति आय के विकास में भी उल्लेखनीय बदलाव आया है। पावर बैक-अप की जरूरतें रेसिडेंशियल सोलर और ज्यादा केवीए रेंज की ओर बढ़ रही हैं और लूमिनस आने वाले वर्षों में तेज वृद्धि के मिशन पर है और ‘लूमिनस ऑफ फ्यूचर- लूमिनस 3.0’ को आकार दे रहा है। इस मोर्चे पर, विभिन्न व्यवसायों और ब्राण्ड्स में कई रणनीतिक पहलें होंगी, ताकि
बदलाव का यह सफर चलता रहे और लूमिनस को एक वैश्विक प्रोस्युमर-टेक कंपनी के तौर पर स्थापित किया जा सके। हमारा तर्क स्थायी ऊर्जा की दुनिया को बदलना और खुशहाल घरों को बिजली देना है। उत्पादों की भारी स्वीकार्यता के साथ, हम अपनी बी2सी उपस्थिति को बढ़ाएंगे और शानदार ग्राहक अनुभव के साथ ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और अधिक स्थायी उत्पादों के साथ विकास करने के लिए उल्लेखनीय निवेश करेगा। हमने आने वाले सालों के लिए ब्रांड निर्माण, चैनल विकास और डिजिटलीकरण पर अपने निवेश को तय किया है। अगले 3 सालों में यह निवेश क्षमता निर्माण करने और आधुनिकीकरण की दिशा में किया जाएगा।”
राजस्थान रॉयल्स के सहयोग को लेकर बेहद खुश सुश्रीबुर्रा ने कहा, “आईपीएल और आरआर का सहयोग बहुत मूल्यवान है और इससे हमें भारत के हर घर में अपने ब्रांड को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। टेक्नोलॉजी में नवाचारों से खुशहाल घरों को बिजली देने और ऊर्जा तक पहुँच से जिन्दगी को सशक्त करने का लक्ष्य रखकर घर-घर में जाना-पहचाना ब्राण्ड बने लूमिनस और ‘समाज में क्रिकेट से बदलाव लाने और क्रिकेट में नवाचार से बदलाव लाने’ के मिशन पर चल रही क्रिकेट टीम के बीच यह भागीदारी पारस्परिक रूप से एक लाभकारी पारितंत्र बनाने में बेहद कारगर होगी, जो दोनों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करेगा। अपनी परोपकारी शाखा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से यह फ्रैंचाइज राजस्थान की सशक्त महिलाओं के लिये अवसरों को सुलभ बनाने का काम करती रही है, जिससे उन्हें पानी, आजीविकाओं और मानसिक स्वास्थ्य मध्यस्थताओं तक समान पहुँच मिले और सौर ऊर्जा तक भी पहुँच प्रदान की जा सके। मौजूदा महिला दिवस अभियान #WomenInEnergy का लक्ष्य ऊर्जा के क्षेत्र में लैंगिक अंतर को कम करना और खुशहाल घरों को बिजली देने के काम में लगीं महिलाओं को समान अवसर देना है । लूमिनस लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने, आजीविका निर्मित करने और हरित पर्यावरण के लिये प्रतिबद्ध है और इस प्रकार दोनों ब्राण्ड्स के बीच काफी समानताएँ हैं, क्योंकि रॉयल्स क्रिकेट को एक साधन बनाकर समाज को प्रभावित करने की महत्वाकांक्षा रखते हैं।
राजस्थान रॉयल्स टीम, जिसमें दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सितारे शामिल हैं जो अपने-अपने खेल में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के प्रयोग में अग्रणी रहे हैं, अपना 2023 का अभियान हैदराबाद में 2 अप्रैल, 2023 से आरम्भ करेंगे।