Sunday, September 8, 2024

‘आर्या’ ने सीजन 3 की शूटिंग शुरू की

शेरनी लौट आई है! साहसी आर्या की वापसी हो रही है, क्‍योंकि सुष्मिता सेन जयपुर में शो के तीसरे सीजन की शूटिंग बहाल करेंगी। इंटरनेशनल एम्‍मी में नॉमिनेट हुई हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘आर्या’ के लिये प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक्‍शन से भरपूर अवतार में लौटने वाली हैं और वो तलवारबाज़ी की तैयारी कर रही हैं। बेहद प्रतीक्षित सीजन 3 के सह-निर्माता हैं राम माधवानी फिल्‍म्‍स और एंडेमोल शाइन इंडिया और यह जल्‍दी ही सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर आएगी।

आर्या एस3’ के सेट पर लौटने के बारे में सुष्मिता सेन ने कहाआर्या ताकत के साथ खड़ी है और उसका अडिग जोश अब मेरा हिस्‍सा बन गया है। आर्या’ के साथ मैंने एक नये इलाके में कदम रखा है और उसके दबंगपने को लेकर इस किरदार में ढल गई हूँ। हम उसे खेल में बाज़ी मारते देख चुके हैं और अब हालात को और भी रोमांचक बनाने और कुछ ऐसा करने का वक्‍त हैजो हमने पहले कभी नहीं किया। आर्या की जिन्‍दगी में तीसरे अध्‍याय के साथदर्शक उसे एक्‍शन से भरपूर एक नये अवतार में देखेंगे और वह एक निडर माँबेटी और महिला के रूप में चीजों पर काबू पाएगी। मैं अपने किरदार के एक नये पहलू को देखकर उत्‍साहित हूँखासकर तलवारबाज़ी के लिएजिसे आर्या अपनी शख्सियत के लगातार निखरने के साथ सीखती है और अपने ज्‍यादा असली रूप में आ जाती है!’’

~एक्‍शन से भरपूर हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स आर्या- सीजन 3’ में आर्या का नया अवतार देखने के लिये तैयार हो जाइयेजल्‍द आ रहा है सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर ~

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox