विक्स, एरियल, जिलेट, पैम्पर्स, आदि जैसे ब्राण्ड्स की निर्माता, प्रॉक्टर एण्ड गैम्बल इंडिया (पीएण्डजी) ने आज अपने चौथे वार्षिक #WeSeeEqual इक्वैलिटी एण्ड इनक्लूजन समिट 2023 में देश में समानता एवं समावेशन (ईएण्डआई) को बढ़ावा देने पर लक्षित नई प्रतिबद्धताओं की घोषणा की है। इस आयोजन में समानता और समावेशन को लेकर समाज के सामने खड़ी चुनौतियों पर चर्चा के लिये विशिष्ट समर्थक और व्यक्तित्व एकजुट हुए। इसमें बताया गया कि विभिन्न साझीदार कैसे लैंगिक सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर मिलकर प्रगति को तेज कर सकते हैं तथा विज्ञापन एवं मीडिया में समावेशन को दोबारा परिभाषित कैसे किया जा सकता है।
‘यूनिक और यूनाइटेड’ थीम पर आधारित समिट के मूल में यह विचार था कि “हमारी ताकत हमारे अनूठेपन में है, हमारी मजबूती हमारी एकजुटता में है।”
समिट में पीएण्डजी इंडिया के एमडी एवं सीईओ एलवी वैद्यनाथन ने मौजूदा विमर्श को चुनौती देने के लिये नई प्रतिबद्धताओं की घोषणा की और प्रगति के लिये जरूरी कार्यवाहियों का वादा किया तथा विगत समय में की गईं प्रतिबद्धताओं पर जानकारियाँ दीं
इस अवसर पर पीएण्डजी इंडिया के एमडी एवं सीईओ एलवी वैद्यनाथन ने कहा, “पीएण्डजी में हमारा मानना है कि हर किसी की पृष्ठभूमि, नजरिया और अनुभव अलग होता है, जो व्यवसायों और समाज में तरक्की के दरवाजे खोल सकता है। #WeSeeEqual हमारा वार्षिक समानता एवं समावेशन (इक्वैलिटी एंड इन्क्लूज़न) समिट है, जिसका मकसद अग्रणी आवाजों को एक मंच पर लाना है, जहाँ बदलाव को गति देने वाला संवाद प्रोत्साहित हो। हमारी नई प्रतिबद्धताओं का लक्ष्य नये और सतत् कामों तथा भागीदारियों की एक श्रृंखला के माध्यम से हमारी प्रगति में शीघ्रता लाना है।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत में हमने कई कार्यक्रम लॉन्च किये हैं, जिन्होंने भेदभाव मिटाने और रुढ़ियों को चुनौती देने में हमारी मदद की है। चाहे एरियल शेयर द लोड या व्हिस्पर कीप गर्ल्स इन स्कूल जैसी ब्राण्ड की पहलें हों या समावेशी पैरेंटल लीव, एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय के सदस्यों के लिये नीतियों का विस्तार या हाल ही के लीड विद केयर जैसी प्रगतिशील नीतियाँ, जो दिव्यांग बच्चों के अभिभावक कर्मचारियों को सहयोग देती हैं। हमने बड़ा सकारात्मक बदलाव देखा है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अभी बहुत काम करना बाकी है। हम एक ज्यादा बराबरी वाले और समावेशी भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिये अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
पीएण्डजी इंडिया समिट के चौथे संस्करण में व्यवसायों के नेतृत्वकर्ता, सरकारी अधिकारी, और व्यक्तित्व उन रणनीतिक कार्यवाहियों पर बेबाक बातचीत से जुड़े, जिन्हें समानता और समावेशन बढ़ाने के लिये किया जा सकता है। पी एण्ड जी के वैश्विक और क्षेत्रीय नेतृत्वकर्ताओं के साथ-साथ इस समिट में निम्नलिखित प्रभावशाली व्यक्तित्वों और वैश्विक नेतृत्वकर्ताओं ने भी भाग लिया:
· स्मृति ईरानी- भारत सरकार में माननीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री
· शेफाली शाह- राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेत्री
· हरमनप्रीत कौर- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान
· गुणीत मोंगा- पहली भारतीय ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता
· लक्ष्मी संपत गोयल- सेंटर फॉर सिविल सोसायटी की सीईओ
· तन्वी गांधी- निर्देशक एवं निर्माता
· सुप्रियो चक्रवर्ती- LGBTQ+ अधिकार कार्यकर्ता
· हरीश अय्यर- डीईआई हेड, ऐक्सिस बैंक
· सुशांत दिवगिकर- गायक, अभिनेता, प्रस्तोता, कार्यकर्ता