Tuesday, October 15, 2024

‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ में एक्‍शन दृश्‍यों को लेकर डिम्‍पल कपाडि़या ने कहा, ‘’मुझे अपनी शारीरिक क्षमता से ज्‍यादा काम करने से पहले सोचना पड़ता है’’

परिस्थितियां विषम हो गई हैं। गुस्‍सा अपने चरम पर है और वह भी क्‍यों! क्‍योंकि सास-बहू के रिश्‍तों के नये जमाने में इससे मतलब नहीं है कि घर पर किसका राज होगा, बल्कि बात यह है कि अगली क्विनपिन की गद्दी पर किसे बैठना है! मैडॉक फिल्‍म्‍स द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन बेहद प्रतिभाशाली होमी अदजानिया ने किया है और इसमें डिम्‍पल कपाडि़या, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार की मुख्‍य भूमिकाएं हैं और उनका साथ कुछ प्रतिभावान कलाकार दे रहे हैं, जैसे कि आ‍शीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा, आदि। ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’की स्‍ट्रीमिंग सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर हो रही है।

‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ के क्रूरता से भरे एक्‍शन दृश्‍यों को देख, दर्शक रोमांच से भरकर अपने दांतों तले उंगली दबा चुके हैं। डिम्‍पल कपाडि़या के किरदार रानी बा ने लोगों की जीभ काटी है, सिर काटे हैं, उन्‍हें ऊँचाइयों से फेंका है और भी बहुत कुछ किया है! ऐसे दृश्‍यों में जिस तरह की मानसिक और शारीरिक ताकत लगी है, वह निश्चित तौर पर काफी कठिन कार्य है। डिम्‍पल कपाडि़या ने होमी अदजानिया के साथ ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’में अपने किरदार और ऐसे दृश्‍यों पर विस्‍तार से बात की है। आप इस बातचीत के अंश यहां पढ़ सकते हैं।

क्रूरता से भरे एक्‍शन दृश्‍यों और अपने किरदार के विषय में विस्‍तार से समझाते हुए डिम्‍पल कपाडि़या ने कहा, ‘’सास, बहू और फ्लेमिंगो’ जैसे शोज बहुत कम होते हैं, जिनमें किरदारों, नेरेटिव्‍स और नये नजरिये की बिलकुल सटीक केमिस्‍ट्री हो। होमी के पास हर छोटी-छोटी बात से कहानियाँ गढ़ लेने और उन्‍हें समाज से जोड़ देने का गुण है। इसलिये जब मुझे पता चलता है कि होमी किसी प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं, तब मैं जानती हूँ कि मुझे उसका हिस्‍सा बनना ही है, और कोई विकल्‍प नहीं रहता है। होमी ने सावित्री की परिकल्‍पना की, जो अपनी क्षमताओं से आगे बढ़ जाती है और आखिरकर निडर होना सीख लेती है। सावित्री से लेकर रानी बा तक का उसका सफर मुझे पसंद आया और मुझे लगता है कि ऐसा सिर्फ होमी ही सोच सकते थे। जब हम इस किरदार पर बात कर रहे थे, तब होमी ने मुझे कहा कि मुझे दबंग एक्‍शन वाले दृश्‍यों के लिये तैयार रहना होगा। मैंने पहले भी एक्‍शन के दृश्‍य किये हैं, लेकिन मैं नर्वस थी कि यह किस हद तक जाएगा। उम्र के इस पड़ाव में मुझे अपनी शारीरिक क्षमता से ज्‍यादा काम करने से पहले दो बार सोचना पड़ता है, लेकिन रानी बा का जोश मेरे भीतर आ गया और हमने यह कर दिखाया। हम सभी ने अपने-अपने स्‍टंट्स खुद किये, ताकि उन्‍हें असली रखा जा सके और इसके लिये हमने अपनी क्षमता से तीन गुना ज्‍यादा काम किया। अब चूंकि शो रिलीज हो चुका है और उसे लगातार प्‍यार और तारीफ मिल रही है, इसलिये लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई।‘’

सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रहे सासबहू और फ्लेमिंगो’ के साथ एक बार में एक गोली से पितृसत्‍ता को ध्‍वस्‍त करने के लिये तैयार हो जाइये।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox