Friday, March 28, 2025

कोटा में आयोजित आईस्टाटट आइडियाथॉनः युवा उद्यमता का उत्कृष्क प्लेटफॉम

आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान ने अपने राजीव गांधी इनोवेशन अवॉर्डी स्टार्टअप कोडविद्या, स्टडीबेस, टिंकरली के सहयोग से शनिवार 12 अगस्त को रिलायबल इंस्टिट्यूट, कोटा में पहली बार आईस्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। इसमें कोटा संभाग के स्कूलों और कॉलेजो की 450 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया। इन 450 टीमों में से स्कूल से 21 टीमें और कॉलेज से 15 टीमों को उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने स्टार्टअप आइडिया को प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपनी रचनात्मक मानसिक कुशलता दिखाने का एक अनूठा अवसर था।

मुख्य अतिथि शरद चौधरी एसपी कोटा एवं पारस जैन एड.एस.पी. कोटा एवं ममता तिवारी सी.ई.ओ जिला परिषद अन्य गणमान्य मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कोडविद्या के संस्थापक श्री शिवराम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

सूचना प्रोद्योगिक संचार विभाग से उप निर्देशक मनोज कुमार मीणा ने बताया कि स्कूलों एवं कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके पास विशिष्ट आइडिया होता है लेेकिन वह उसे सही मंच पर प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं। उनमें बाधाएं आती हैं या फिर उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। राजस्थान सरकार आईस्टार्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से उन युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्हें आवश्यक मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती हैं ताकि वह अपने नवाचारों को प्रकट कर सके। आईस्टार्ट आइडियाथॉन ने सभी छात्रों को समान अवसर प्रदान किया हैं चाहे वह सरकारी या निजी स्कूलों के हो, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से जुडे़ हो।

कॉलेज टीम के विजेताओं को क्रमशः प्रथमपुरुस्कार – अगम सिंह सिंगोदिया, मोदी इस्टीट्युट ऑफ मेनेजमेंट, कोटा, द्वितयीपुरुस्कार – कृष्ण कांत यादव, खुशी, राजस्थान टेकनिकल युनिवर्सिटी, कोटा, तृतीयपुरुस्कार – समित भाटिया, वैलोर इस्टीट्युट ऑफ टेकनोलोजी, बारां को 50 हजार, 25 हजार तथा 15 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

स्कूल टीम के विजेताओं को क्रमशः प्रथमपुस्कार-शुभम रोहतागी, राधिका, आगम्या, सैन जोस्सफ पब्लिक स्कूल कोटा,  द्वितीयपुस्कार-आर्यन सिंह, तेजप्रताप, एस.आर.पब्लिक स्कूल कोटा, तृतीयपुस्कार-अवनी गुप्ता, दिशा डेलफी पब्लिक स्कूल कोटा को 25 हजार, 15 हजार तथा 10 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

यह आयोजन कोटा संभाग के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। यह मंच छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभवी पेशेवरों से सीखने का एक सुनहरा अवसर रहा।

आईस्टार्ट आइडियाथॉन के सफल आयोजन से उम्मीद है कि आगामी दिनों में भी प्रेरणा, स्त्रोंत कार्यकर्मां से युवा पीढ़ी को और भी बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो उन्हें नए सपनो की ओर अग्रसर करेगा और उन्हें समृद्धि और सफलता की ओर प्ररित करेगा।

फोटा केप्शनः

  1. कॉलेज टीम के प्रथम व विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि।
  2. स्कूल टीम के प्रथम व विजेताओं को सम्मानित रकते अतिथि।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox