Wednesday, December 4, 2024

एचपी ने भारत में छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए नए ऑफिसजेट प्रो प्रिंटर्स लॉन्च किए

एचपी ने आज विशेषरूप से भारत में एसएमबी (सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों) की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ऑफिसजेट प्रो प्रिंटर्स की नई रेंज पेश की है। इस नवीनतम रेंज से अत्याधुनिक एवं सबसे भरोसेमंद, सुविधाजनक और
पर्यावरण के अनुकूल प्रिंटिंग सॉल्यूशंस मिलेंगे, जिसका उद्देश्य उद्योगों की उत्पादकता बढ़ाना है। छोटे उद्यमी चाहे घर से, ऑफिस से या क्रिएटिव स्टूडियो से काम करें, उन्हें हर जगह से अपनी उत्पादकता को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

नई ऑफिसजेट प्रो सीरीज में कई ऐसे फीचर्स है, जो आज के भाग- दौड़ भरे माहौल में आगे बढ़ने के लिए उद्यमों के लिए बहुत जरूरी हैं। इस पोर्टफोलियो में पी3 कलर सपोर्ट के साथ इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले वाइड-फॉर्मेट बिजनेस इंकजेट प्रिंटर्स शामिल हैं, जिनसे प्रिंटिंग एवं स्कैनिंग दोनों में ए3 तक सभी मीडिया साइज में बेहतरीन एवं सटीक कलर रिप्रोडक्शन सुनिश्चित होता है। सीरीज में बड़ी टच स्क्रीन और आधुनिक इंटरफेस की सुविधा दी गई है। साथ ही यूजर्स के अनुभव को प्राथमिकता पर रखा गया है, जिससे व्यवसाय को चलाना सुगम हो जाता है।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इनमें 45 प्रतिशत तक रीसायकल प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है, जो पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं को लेकर एचपी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इसके साथ-साथ एचपी 938/925 ओरिजिनल इंक कार्ट्रिज भी पेश की गई है, जिससे प्रोफेशनल क्वालिटी प्रिंटिंग, सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल भविष्य के लिए ज्यादा रीसाइकिलिंग के साथ उपभोक्ताओं की प्रिंटिंग संबंधी जरूरतें पूरी होंगी।

एचपी इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, प्रिंटिंग सिस्टम्स सुनीश राघवन ने कहा, “बढ़ते डिजिटलाइजेशन और हाइब्रिड वर्कफोर्स के साथ भारत में एसएमबी तेजी से विकास कर रहे हैं। एचपी छोटे एवं मध्यम उद्यमों के समक्ष आने वाली अलग तरह की चुनौतियों से निपटने और इनोवेशन में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी ऑफिसजेट प्रो सीरीज में ए3 प्रिंटिंग क्षमता, बड़ी टच स्क्रीन, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स हैं, जिन्हें विशेषरूप से भारत में एसएमबी की विविध जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह रेंज सुनिश्चित करती है कि सभी एसएमबी और हाइब्रिड वर्कर्स को एक आदर्श प्रिंटर सॉल्यूशन मिले तथा होम ऑफिस या बड़े ऑफिस जैसी किसी भी जगह से काम करते हुए उनकी उत्पादकता बढ़े एवं उनका विकास हो।”

ऑफिसजेट प्रो सीरीज में क्लाउड सॉल्यूशंस एचपी स्मार्टएप एवं एचपी वुल्फ सिक्योरिटी को सहजता से एकीकृत करते हुए प्रिंटिंग को नई ऊंचाई पर पहुंचाया गया है। इनमें सेल्फ हीलिंग डुअल बैंड वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है।

कीमत एवं उपलब्धता:
 एचपी ऑफिसजेट प्रो 9720 और 9730 वाइड फॉर्मेट ऑल-इन-वन सीरीज क्रमश: 25,385/- रुपये और 38,125/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं

 एचपी ऑफिसजेट प्रो 9130 ऑल-इन-वन सीरीज 45,906/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध है
 एचपी ऑफिसजेट प्रो 8120 ऑल-इन-वन सीरीज 21,562/- रुपये की कीमत पर उपलब्ध है

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox