नवोदित कलाकारों धवल ठाकुर और संचिता बसु के अभिनय के सजे ‘ठुकरा के मरा प्यार’ की स्ट्रीमिंग 22 नवंबर 2024 से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर शुरू हो रही है। इसमें दर्शकों को प्यार, धोखे और इंतक़ाम की कहानी देखने को मिलेगी। डिज़्नी+ हॉटस्टार ने इसका ट्रेलर जारी किया है।
मोहब्बत से बदले तक का सफर ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ इंतक़ाम की एक नई दिलचस्प कहानी है, जो भारत के ग्रामीण परिवेश को परदे पर साकार करती है। वर्ग के संघर्षों की पृष्ठभूमि पर आधारित प्यार, धोखे और बदले की यह कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखेगी। इस शो की कहानी दमदार है, जहां प्यार प्रतिशोध में बदल जाता है और धोखा मुक्ति की तलाश को बढ़ावा देता है।
कुलदीप (धवल ठाकुर), जोकि एक होशियार युवक है और एक निम्न वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है, को एक प्रभावशाली चौहान परिवार की लड़की शानविका (संचिता बसु) से प्यार हो जाता है। उनका प्यार सामाजिक दबावों की वजह से टूट जाता है और इसके बाद भयानक परिणाम सामने आते हैं। इस सीरीज को 22 नवंबर 2024 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जायेगा। इसमें दिखाया जायेगा कि अपने प्यार के लिये कोई कितनी दूर तक जा सकता है? “
बॉम्बे शो स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित और श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित, इस अनोखी कहानी में प्रेम और उसे पाने के जुनून को दिखाया गया है। इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसी नवोदित कलाकारों के साथ अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे मशहूर कलाकार प्रमुख किरदारों को निभा रहे हैं।