Sunday, June 15, 2025

केंद्रीय मंत्री ने इंदौर 75 से ज्यादा स्टार्टअप्स को किया सम्मानित

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने प्राइड ऑफ मध्य प्रदेश अवॉर्ड में इंदौर के उभरते हुए 75 से ज्यादा स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को सम्मानित किया। यह भव्य कार्यक्रम वर्की द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें इन्वेस्ट इंदौर और संसद सेवा संकल्प सहयोगी भागीदार के रूप में शामिल थे।इस कार्यक्रम में इंदौर के प्रमुख आईटी और स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापकों के साथ-साथ उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्टार्टअप के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। सांसद शंकर लालवानी और आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा– “मैं इंदौर के इन युवा उद्यमियों को बधाई देता हूं। सरकार स्टार्टअप्स को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इंदौर भारत के परिवर्तन का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है, जो स्टार्टअप्स, आईटी और एविएशन में वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को अपना रहा है। “

इस अवसर पर वर्की के संस्थापक श्री सावन लड्ढा ने कहा: – “मंत्री जी से हमने इंदौर के आईटी और स्टार्टअप क्षेत्र को विस्तार देने के लिए 15 से 20 नई फ्लाइट की मांग की। इसमें इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल है। इन दोनों क्षेत्रों को बढ़ाने में सिविल एविएशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमने इंदौर के एयरपोर्ट को ऐरोसिटी जैसा डेवलप करने की मांग की ताकि इसके आसपास होटल, कन्वेंशन सेंटर और आदि सुविधाएं शुरू हो सके। चूंकि आईटी और स्टार्टअप से जुड़े ज्यादातर क्लाइंट बाहर के देशों के होते हैं। ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों को इससे सुविधाएं मिलेगी।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox