Friday, March 28, 2025

गोपाल विट्ठल बने जीएसएमए बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडीगोपाल विट्ठल को जीएसएमए बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तब हुई जब टेलीफोनिका के चेयरमैन और सीईओजोसे मारिया एलवारेस – पैलेट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

हाल ही मेंगोपाल विट्ठल को दूसरी बार जीएसएमए बोर्ड का डिप्टी चेयर चुना गया था। इससे पहलेवह 2019 – 2020 के दौरान भी बोर्ड के एक महत्वपूर्ण सदस्य रह चुके हैं। उनके पास दूरसंचार क्षेत्र में गहरा अनुभव है और यह नियुक्ति उनकी नेतृत्व क्षमता और विशेषज्ञता को दर्शाती है।

जीएसएमए दूरसंचार उद्योग का एक वैश्विक संगठन हैजो 1100 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के साथ – साथ हैंडसेट और डिवाइस निर्मातासॉफ्टवेयर कंपनियांनेटवर्क उपकरण प्रदाता और इंटरनेट कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावाइससे जुड़ी कई अन्य संस्थाएं भी दूरसंचार उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox