Wednesday, December 4, 2024

फ्लिपकार्ट ने नॉन-फंक्‍शनल स्‍मार्टफोन और एप्‍लांयसेज़ के लिए एक्‍सचेंज प्रोग्राम लॉन्‍च किया

भारत के स्‍वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस फ्लिपकार्ट ने बेकार हो चुके (नॉन-फंक्‍शनल) एप्‍लायंसेज़स्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स के लिए आज एक्‍सचेंज प्रोग्राम लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह प्रोग्राम ग्राहकों को अपने पुराने और बेकार हो चुके लार्ज तथा इलैक्‍ट्रॉनिक एप्‍लायंसेज़ जैसे टेलीविजनरेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन से लेकर लैपटॉपस्‍मार्टफोन तथा फीचर फोन्‍स को एक्‍सचेंज करने की सुविधा दिलाएगा।

यह प्रोग्राम ग्राहकों को उनके बेकार पड़ चुके उपकरणों का उचित प्रकार से निपटान करने की समस्‍या से मुक्ति दिलाएगा। फ्लिपकार्ट के एक्‍सचेंज प्रोग्राम के चलते आपको न तो पुराने उपकरणों की खरीद-फरोख्‍त या एक्‍सचेंज करने वाले किसी वैंडर की तलाश करने और न ही पुराने नॉन-फंक्‍शनल एप्‍लायंसेज़ को कहीं पहुंचाने की जरूरत है। इस प्रोग्राम का एक और फायदा यह है कि इससे ग्राहकों कोबेकार हो चुके उपकरणों के बदले एक्‍सचेंज कीमत मिलेगी जिसका इस्‍तेमाल अपग्रेड किए गए प्रोडक्‍ट की खरीद के लिए किया जा सकता है।

इस तरहयह प्रोग्राम नॉन-फंक्‍शनल प्रोडक्‍ट्स को न सिर्फ इस्‍तेमाल करने योग्‍य करेंसी में बदलता है बल्कि गलत तरीके से होने वाले निपटान से पैदा होने वाले ई-वेस्‍ट में भी कमी लाने में मददगार है। फ्लिपकार्ट ने ई-वेस्‍ट का जिम्‍मेदार तरीके से निपटान सुनिश्चित करने के लिए अधिकृत वैंडर्स के साथ भागीदारी की है। पुराने और बेकार हो चुके प्रोडक्‍ट की हालत के मुताबिकउसे रीफर्बिशरीसाइकिल करने या अधिकृत वैंडरों द्वारा जिम्‍मेदारी के साथ निपटान की व्‍यवस्‍था की गई है।

एक्‍सचेंज प्रोग्राम के लॉन्‍च के बारे में, आशुतोष सिंहचंदेल,सीनियर डायरेक्‍टर एवं बिज़नेस हैडरी-कॉमर्सफ्लिपकार्ट ने कहाभारत दुनिया में ई-वेस्‍ट पैदा करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां 2019 में 3.2 मिलियन टन ई-वेस्‍ट पैदा हुआलेकिन केवल 10 प्रतिशत वेस्‍ट को ही रीसाइकिल करने के लिए एकत्र किया जाता है। MEITY पॉलिसी पेपर (source)के अनुसारइस सैक्‍टर को अधिक सर्कुलर नीति अपनाने की जरूरत है। अब नॉन-फंक्‍शनल एप्‍लायंसेज़ के लिए पेश नए एक्‍सचेंज प्रोग्राम के साथ हीहम अपने ग्राहकों को पुराने इलैक्‍ट्रॉनिक एवं लार्ज एप्‍लायंसेज़ को बदलने के लिए इनोवेटिवसस्‍टेनेबल और सुविधाजनक समाधान देने के साथ-साथ उन्‍हें अपनी मनमर्जी के प्रोडक्‍ट से अपग्रेड करने की सुविधा भी दे रहे हैं। यह प्रोग्राम हमारे बहुमूल्‍य ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथसर्कुलर अर्थव्‍यवस्‍था को भी बढ़ावा देगा जिससे हमारे पर्यावरण पर भी कम प्रभाव पड़ेगा।

फ्लिपकार्ट के व्‍यापक लॉजिस्टिक्‍स नेटवर्क तथा कुशल टैक-आधारित प्रक्रियाओं के चलते यह एक्‍सचेंज प्रक्रिया ग्राहकों के लिए एक ही विज़‍िट में पूरी की जा सकेगीऔर इस तरह उन्‍हें मिलेगा सुविधाजनक तथा झंझट रहित अनुभव। 

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox