Wednesday, December 4, 2024

जेपीआईएस के छात्रों ने जुटाई क्राउडफंडिंग

जयपुर के जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्‍कूल (जेपीआईएस) के 133 सहानुभूति रखने वाले विद्यार्थियों ने महज तीन हफ्तों में 42.1 लाख रूपये की बड़ी धनराशि जुटाकर एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। यह उल्‍लेखनीय पहल फ्यूलअड्रीम नामक एक क्राउडफंडिंग प्‍लेटफॉर्म के माध्‍यम से संचालित हुई थी।

जेपीआईएस के विद्यार्थियों द्वारा जुटाया गया धन एक अग्रणी गैर-लाभकारी संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन को दान किया जाएगा, जोकि दो दशकों से ज्‍यादा समय से भारत में लाखों बच्‍चों को मिड डे मील प्रदान कर रहा है। अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ अपनी भागीदारी से विद्या‍र्थी सुनिश्चित कर रहे हैं कि राजस्‍थान में सरकारी स्‍कूलों के 2806 विद्यार्थियों को हर दिन पौष्टिक आहार मिले, ताकि वे अपनी पढ़ाई और सर्वांगीण विकास पर ध्‍यान दे सकें। हर विद्यार्थी का लक्ष्‍य था 27000 रूपये। टॉप 4 विद्यार्थियों ने 3 हफ्तों में 1.02 से लेकर 2.34 लाख रूपये तक जुटाए।

भूख को मिटाने और शिक्षा को बढ़ावा देने का महत्‍व समझते हुए, इन संवेदनशील विद्यार्थियों ने अपने कम भाग्‍यशाली समकक्षों के जीवन में ठोस बदलाव लाने का जिम्‍मा उठाया था।

फ्यूलअड्रीम पर क्राउडफंडिंग कैम्‍पेन को विभिन्‍न लोगों, संगठनों और परोपकारविदों से शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिन्‍होंने इस काम को पूरे दिल से समर्थन दिया। उनके उदारतापूर्ण योगदानों और जेपीआईएस के विद्यार्थियों की लगन और दृढ़ता के चलते धनराशि जुटाने की यह कोशिश बहुत सफल रही।

इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए, जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्‍कूल (जेपीआईएस) के एकेडमिक डायरेक्‍टर श्री आयुष पेरिवाल ने उन विद्यार्थियों पर गर्व व्‍यक्‍त किया, जिनके निस्‍वार्स्‍थ समर्पण से दूसरों को मदद मिली है। उन्‍होंने कहा, “एक शिक्षक होने के नाते मुझे जेपीआईएस के अपने विद्यार्थियों पर बड़ा गर्व है, जिन्‍होंने अक्षय पात्र के साथ मिलकर राजस्‍थान के बच्‍चों के मिड डे मील के लिये फ्यूलअड्रीम के माध्‍यम से एक क्राउडफंडिंग कैम्‍पेन को लॉन्‍च करने की बेहतरीन पहल की। इस कैम्‍पेन में न सिर्फ उनका समर्पण और कौशल नजर आया, बल्कि उन्‍हें परियोजना प्रबंधन, मार्केटिंग एवं टीम में काम करने का अमूल्‍य व्‍यावहारिक अनुभव भी मिला। इस कैम्‍पेन के माध्‍यम से मिला सहयोग लाभार्थी विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाने वाला असर डालेगा और अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा तथा पोषण को उनके लिये सुलभ बनाएगा। मेरा मानना है कि ऐसी पहलें न केवल विद्यार्थियों को सशक्‍त करती हैं, बल्कि सामाजिक जिम्‍मेदारी तथा संवेदना की भावना भी जगाती हैं, ताकि वे कल के संवेदनशील नेतृत्‍वकर्ताओं के रूप में आकार ले सकें।”

इस भागीदारी के समर्थन में चीफ सस्‍टेनेबिलिटी एवं कम्‍युनिकेशन ऑफीसर श्री अनंत अरोड़ा ने कहा, “संवेदना की कोई सीमा नहीं होती है और जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्‍कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह साबित किया है। उनकी लगातार कोशिशों और अटूट समर्पण के चलते न सिर्फ एक बड़ी धनराशि मिली है, बल्कि हजारों बच्‍चों की आशाओं और सपनों को बढ़ावा भी मिला है। अक्षय पात्र फाउंडेशन को सहयोग देकर यह संवेदनशील विद्यार्थी एक उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के बीज बो रहे हैं, जिसमें कोई बच्‍चा भूखा नहीं रहेगा और हर बच्‍चा आगे बढ़ेगा। उनकी उल्‍लेखनीय पहल यूथ की ताकत और समाज पर पड़ने वाले इसके बदलावकारी प्रभाव का का प्रमाण है। आइये, हम सभी उनके इस महान कार्य से प्रेरित हों और ऐसी दुनिया बनाने में उनका साथ दें, जहाँ संवेदना को सबसे अधिक महत्‍व दिया जाता हो।”

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox