Friday, March 28, 2025

82 वर्ष की महिला की छाती में धंसा था आमाशय (stomach), लेप्रोस्कोपी सर्जरी द्वारा किया सफल ईलाज

जयपुर गोपालपुरा  स्थित रुक्मणी  बिरला हॉस्पिटल के गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल सर्जन डॉ बी डी सोनी एवं उनकी अनुभवी डॉक्टर्स की टीम ने 82 वर्षीय महिला का ह्याटस हर्निया का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी तकनीक द्वारा सफल ऑपरेशन कर एक नया आयाम स्थापित किया।

गौरतलब है कि श्रीमती निर्मला देवी (परिवर्तित नाम) पिछले कुछ महीनों से खाने पीने की समस्या से ग्रसित थी, जिसकी वजह उनके भोजन की थैली (आमाशय -stomach) का छाती में धंस जाना बताया गया, इस बीमारी को ह्याटस हर्निया कहा जाता है, इसमें मरीज को खाने पीने के साथ साथ सांस लेने  में भी तकलीफ हो जाती थी।

महिला एवं उनके परिवार जनों ने बहुत से अस्पतालों में दिखाने के बाद रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल के गैस्ट्रोसर्जन डॉ बी डी सोनी से परामर्श लिया जिन्होंने उन्हें सर्जरी की सलाह दी।

डॉ  बी डी सोनी ने बताया कि महिला के ऑपरेशन के दौरान निश्चेतना विभाग के डॉक्टर्स को कई जटिल प्रक्रियाऔ से गुजरना पड़ा 4 घंटे चली इस सर्जरी में मरीज का रक्त का दबाव बनाए रखने के लिए वासोप्रेसर्स दवाईयां चलाई गई, एवम लो प्रेशर CO2 इंसफलेशन का प्रयोग किया गया।

ऑपरेशन में डॉ बी डी सोनी के अलावा निश्चचेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ  अतुल पुरोहित, डॉ  शीश राम महला एवं डॉ  मनीषा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox