Tuesday, November 5, 2024

कचरे में मिली करोड़ों रुपए के लेनदेन की पर्ची का हुआ खुलासा, जाहिदा खान के आवास के पास मिला था रैपर

राजधानी जयपुर में कचरे के ढेर में लाखों रुपए की गड्डियों के रैपर मिले है। मामला बजाज नगर स्थित गांधीनगर एन्क्लेव का है। जहां बुधवार सुबह लोग गुजर रहे थे। इस दौरान जब कचरे के ढेर के पास से लोग गुजरे तो नोटों की गड्डियों पर लगने वाले रैपर दिखे। यह रैपर चारों तरफ बिखरे पड़े थे।

प्रदेश में चुनावी माहौल है। ऐसे में मंत्री जाहिदा खान के घर के पास लाखों रुपए के नोटों के रैपर मिलना चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस की ओर से गांधीनगर एक्लेव व उसके आस पास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रांरभिक तौर पर सामने आ रहा है कि नोटों को निकालकर रैपर यहां फेंके गए है। लेकिन यह किसने किया। नोट निकालकर रैपर फेंकने वाला कौन है। इतने सारे नोट एक साथ कहां से और किस मकसद से लाए गए है। ऐसे कई सवालों को लेकर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को रैपरों पर एयू स्मॉल बैंक की मोहर लगी हुई मिली है। ऐसे में पुलिस इस मामले में बैंक अधिकारियों से पूछताछ करेगी। जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।

हालांकि एयू स्मॉल बैंक का कहना है कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह डंप एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के किसी भी कर्मचारी द्वारा नहीं किया गया है और ना ही हमारे बैंक की कोई भी शाखा उस इलाके में मौजुद है |इसके अलावा, हम इस बात को महत्वपूर्ण बताना चाहेंगे कि इस मामले के संदर्भ में, अब तक कोई जांच एजेंसियों ने बैंक या उसके कर्मचारियों से किसी प्रकार की जांच नहीं की है और ना ही हमसे कोई स्पष्टता मांगी है ।एक जिम्मेदार बैंक होने के नाते, आवश्यकता पडने पर हम हर तरह की जांच में पुरा सहयोग करेंगे।”

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox