Friday, March 28, 2025

ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी का शेप साउथ एशिया 2024 जयपुर में सात साल बाद 27 से 29 सितंबर 2024 को

ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी जयपुर हब, इस वर्ष शेप साउथ एशिया 2024 की मेजबानी करेगा। ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक पहल है, जिसके बैनर तले यह प्रतिष्ठित तीन दिवसीय सम्मेलन 27 से 29 सितंबर 2024 तक ले मेरिडियन जयपुर रिज़ॉर्ट और स्पा, जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें 58 देशों के 300 से अधिक युवा नेता भाग लेंगे। इस वर्ष का विषय “द ग्लोबल राइज ऑफ साउथ एशिया : शेपिंग द डिकेड अहेड” है।

जयपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में, यह आयोजन दक्षिण एशिया के वैश्विक प्रभाव को सेलिब्रेट करेगा। सात वर्षों के बाद यह आयोजन भारत में हो रहा है, जिसमें की नोट स्पीच, पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप्स होंगे, जो उद्यमिता, जलवायु कार्रवाई, समावेशिता और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगी, जिससे युवाओं को प्रभावशाली बदलाव लाने के लिए सशक्त किया जायेगा।

ग्लोबल शेपर्स जयपुर हब के अध्यक्षगौरव शर्मा ने कहा, – “इस बार शेप साउथ एशिया 2024 की अध्यक्षता जयपुर हब को मिली है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। इस आयोजन का उद्देश्य दक्षिण एशिया के युवाओं को एक प्लेटफार्म प्रदान करना है, जहां वे सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर विचार – विमर्श करेंगे। विभिन्न देशों के युवा नेता अपने अनुभव साझा करेंगे और नवीनतम विचारों और समाधानों पर चर्चा करेंगे।”

कम्युनिटी की चैंपियन, आस्था धाँधिया ने कहा, “यह सम्मेलन न केवल हमारे क्षेत्र की युवा ऊर्जा को उजागर करेगा, बल्कि यह हमें एकजुट होकर क्षेत्रीय और वैश्वि क समस्याओं का समाधान खोजने में मदद करेगा।”

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox