Sunday, September 8, 2024

सारा अली खान के साथ शॉप्‍सी का नया कैम्‍पेन 

भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे हाइपर-वैल्‍यू ईकॉमर्स प्‍लेटफार्म शॉप्‍सी बाय फ्लिपकार्ट ने आज ब्रैंड एंबैसडर सारा अली खान के साथ अपना नया कैम्‍पेन शुरू किया है। इस कैम्‍पेन के जरिए किफायती कीमतों और खासतौर से किफायती पेशकश पसंद करने वाले लोगों के लिए विस्‍तृत प्रोडक्‍ट रेंज पर ज़ोर दिया गया है। इस टीवीसी को तैयार करते समय प्रमुख प्रेरणा यह रही है कि भारतीय परिवार और पैरेंट्स अक्‍सर बच्‍चों द्वारा शॉपिंग पर अधिक खर्च करने पर काफी गुस्‍सा करते हैं। लेकिन यह कैम्‍पेन इस गलत धारणा को तोड़ता है कि शॉपिंग हमेशा खर्चीली होती है। सच तो यह है कि शॉप्‍सी पर ऑनलाइन शॉपिंग न सिर्फ काफी किफायती होती है बल्कि यह विभिन्‍न प्रोडक्‍ट कैटेगरीज़ जैसे कि कुर्तियों, साड़‍ियों, घड़‍ियों और होम प्रोडक्‍ट्स पर बेहतर कीमतों का लाभ भी दिलाती है। कैम्‍पेन में सारा अली खान शॉप्‍सी को भारत के खरीदारों की किफायती शॉपिंग डेस्टिनेशन के तौर पर प्रचारित कर रही हैं।

इस कैम्‍पेन का कन्‍सेप्‍ट लियो बर्नेट ऑर्चर्ड ने तैयार किया है और कैम्‍पेन के तौर पर विज्ञापन फिल्‍म भी उन्‍होंने ही बनयी है जो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान परिवार के सदस्‍यों के आपसी इंटरेक्‍शंस पर केंद्रित है, और इसके जरिए आम भारतीयों के व्‍यवहार को दर्शाया गया है।

कैम्‍पेन के बारे में, आदर्श मेनन, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हैड – न्‍यू बिज़नेस, फ्लिपकार्ट ने कहा, ”शॉप्‍सी में हमारी निरंतर कोशिश ऐसा शॉपिंग अनुभव दिलाने की रहती है जिसमें किफायती कीमतों, विस्‍तृत सलेक्‍शन और देशव्‍यापी उपलब्‍धता के साथ-साथ नवीनतम रुझानों तथा ग्राहकों की बदलती पसंद का भरपूर ध्‍यान रखा गया हो। अपने ग्राहकों की जरूरतों की गहरी समझ रखते हुए, ‘आज शॉप्‍सी किया क्‍या’कैम्‍पेन दरअसल, असल जिंदगी का आईना है और दिखलाता है कि कैसे शॉप्‍सी पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों के परिवार के सदस्‍य यह जानकर हैरान रह जाते हैं कि इस प्‍लेफार्म पर न सिर्फ कई प्रोडक्‍ट कैटेगरीज़ में ढेरों उत्‍पाद हैं बल्कि वे काफी कम कीमतों पर भी उपलब्‍ध हैं।”

इस नए कैम्‍पेन के लिए शॉप्‍सी के साथ पार्टनरशिप के बारे में, सारा अली खान ने कहा, ”शॉप्‍सी के टीवीसी में एक पर्सनल टच है जो हर भारतीय घर-परिवार की रग को छूता है। मैं एक बार फिर शॉप्‍सी के साथ पार्टनरशिप करते हुए खुशी महसूस कर रही हूं और उन्‍हें ऐसे टीवीसी के जरिए भारतीय ग्राहकों के लिए वैल्‍यू-शॉपिंग का अनुभव प्रदान करने के और नज़दीक जाते देखना सुखद अहसास से भर देने वाला अनुभव रहा है जिससे हर कोई खुद को जोड़ सकता है।आज शॉप्‍सी किया क्‍या?’कैम्‍पेन भारतीय परिवारों के रोज़मर्रा के वार्तालापों से गूंज रहा है। मुझे यकीन है कि इस टीवीसी को देखने के बाद दर्शक निश्चित रूप से शॉप्‍सी ऍप पर उपलब्‍ध प्रोडक्‍ट रेंज को और खंगालने के लिए प्रेरित होंगे।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox