Tuesday, October 15, 2024

ल्‍यूमिनस ने आईपीएल सीजन के लिए नया कैंपेन लॉन्‍च किया

देश पर आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है, ऐसे में अग्रणी विद्युत एवं ऊर्जा समाधान प्रदाता ल्यूमिनस पावर टेक्‍नोलॉजीज ने अपना नया कैम्‍पेन क्रिकेट में नो पावर कटलॉन्‍च किया है। इस कैम्‍पेन के तहत सारे हैवी लोड को आसानी से चला सकने वाले उच्‍च-क्षमता के इनवर्टर्स और फास्‍ट चार्जिंग इनवर्टर्स (आइकॉन) की एक श्रृंखला दिखाई जाएगी। यह कैम्‍पेन हाल ही में ट्विटर, फेसबुक, इंस्‍टाग्राम और यूट्यूब समेत सभी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर प्रसारित हुआ है और इसे टीवी, प्रिंट तथा ओटीटी पर भी प्रचारित किया जाएगा।

भारत में हर साल गर्मी के दौरान काफी लंबे समय तक बिजली जाने की समस्‍या रहती है। गर्मियों में ही इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी होता है, जोकि भारत में क्रिकेट के प्रशंसकों द्वारा सबसे ज्‍यादा उत्‍सुकता से प्रतीक्षित खेल आयोजनों में से एक है। क्रिकेट का जुनून रखने वाला हर भारतीय क्रिकेट मैच का कोई भी पल देखने से चूकना नहीं चाहता है, खासकर वे प्रशंसक, जो बिजली में रुकावट के बिना आईपीएल देखना चाहते हैं। इस आईपीएल सीजन के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को बिना किसी रुकावट के खेल देखने का प्रदान करते हुए, ल्यूमिनस के नये कैम्‍पेन क्रिकेट में नो पावर कट में फास्‍ट चार्जिंग और हैवी-ड्यूटी इनवर्टर्स के साथ पावर बैक-अप का महत्‍व बताने की कोशिश की गई है।

इस सीजन के लिये राजस्‍थान रॉयल्‍स का टाइटल स्‍पॉन्‍सर होने के नाते, इस कैम्‍पेन के तहत रिलीज हुई पहली कैम्‍पेन फिल्‍म में  टीम के अग्रणी खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। इनमें युजवेन्‍द्र चहल, रविचन्‍द्रन अश्विन और जोस बटलर शामिल हैं, जोकि प्रशंसकों को बिना किसी परेशानी एवं बाधा के शानदार क्रिकेट देखने के लिये अपने घर एक ल्यूमिनस इनवर्टर लाने के लिये प्रोत्‍साहित कर रहे हैं।

नये कैम्‍पेन के बारे में, ल्यूमिनस पावर टेक्‍नोलॉजीज की सीनियर वीपी और चीफ स्‍ट्रैटेजी, ट्रांसफॉर्मेशन एण्‍ड मार्केटिंग ऑफिसर सुश्री नीलिमा बुर्रा ने कहा, “आईपीएल हमेशा से क्रिकेट के प्रशंसकों का ध्‍यान खींचने के लिये ब्राण्‍ड्स का एक बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म रहा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ हमारी भागीदारी और इस नये कैम्‍पेन क्रिकेट में नो पावर कट का लॉन्‍च होना हमें क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसकों तक पहुँचने और अपने मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों पर ठोस प्रभाव छोड़ने के अवसर देता है। ल्यूमिनस के पास उत्‍पादों की उत्‍कृष्‍ट विश्‍वसनीयता और अपने ग्राहकों को महत्‍व देने का एक साबित ट्रैक रिकॉर्ड है, जिसके लिये पेशकशों में लगातार नवाचार और सुधार किये जाते हैं। यह नया कैम्‍पेन खासकर क्रिकेट के उन प्रशंसकों और प्रेमियों के लिये है, जो बिना किसी रुकावट के खेल का मजा लेना चाहते हैं।”

उन्‍होंने आगे कहा, “क्रिकेट बेहद रोचक और संवादपरक खेल है और इसलिये हमारे स्‍टार प्रोडक्‍ट्स- आइकॉन और आईक्रूज़ उपभोक्‍ताओं को शानदार पावर बैकअप और देखने का मजा देने वाले समृद्ध अनुभव की गारंटी और आश्‍वासन देने के लिये बढ़िया तरीके से डिजाइन किये गये हैं।‘’

एक महीने के इस कैम्‍पेन के तहत ल्यूमिनस कई प्रतियोगिताएं भी चला रहा है, जिनमें भाग लेकर प्रशंसक रोमांचक इनाम जीतने का मौका पा सकते हैं। ब्राण्‍ड ने क्रिकेट में नो पावर कट पर आधारित कंटेन्‍ट बनाने के लिये कई इंफ्लूएंसर्स के साथ गठजोड़ भी किया है। चूंकि इस कैम्‍पेन के पीछे की मुख्‍य प्रेरणा प्रशंसक हैं, इसलिये एक प्रतियोगिता चलाई जा रही है, जिसमें कुछ प्रशंसकों को कैम्‍पेन के अगले विज्ञापन में आने का मौका मिलेगा और वे क्रिकेटरों को अपनी सलाह देंगे।

ग्रे ग्रुप की चेयरपर्सन और ग्रुप सीईओ अनुषा शेट्टी ने कहा, “गर्मियों में बिजली की कटौती किसे पसंद है! और वह भी आईपीएल सीजन के दौरान! हमारे आइडिया के पीछे मौलिक बात यही थी। उच्‍च-क्षमता के अपने इनवर्टर्स के साथ ल्यूमिनस न सिर्फ बिजली कटौती का असर न होना सुनिश्चित करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आप एसी जैसे हैवी-ड्यूटी डिवाइसेस भी चला सकें। इसलिये हम कहते हैं क्रिकेट में नो पावर कट ।”

ल्यूमिनस पावर टेक्‍नोलॉजीज पिछले 35 वर्षों से पावर बैकअप सॉल्‍यूशंस की पेशकश में आगे है। आइकॉन प्रीमियम अल्‍ट्रा-मॉडर्न लुक्‍स वाला भारत का पहला इनवर्टर है, जोकि सुरक्षा और सुविधा के अभूतपूर्व फीचर्स के साथ आता है। मजबूत बैटरी बैक-अप के साथ यह 3बीएचके घर और शोरूम का लोड चला सकता है, जो कि बाजार का सबसे बड़ा अनुभाग है। उच्‍च-क्षमता वाला यह इनवर्टर कमर्शियल यूजर्स के लिये सचमुच टेक्‍नोलॉजी का एक चमत्‍कार है। यह आवाज पैदा नहीं करने वाला एक मजबूत इनवर्टर है और कार्यालयों, शोरूम्‍स, बैंकों, डेंटल क्लिनिक्‍स, शैक्षणिक संस्‍थानों, रेस्‍टोरेन्‍ट्स, सैलून्‍स, आइसक्रीम पार्लर्स, आदि के काम आएगा, जहाँ 2केव्‍हीए का हायर कैपेसिटी लोड जरूरी होता है। उच्‍च-क्षमता वाला इनवर्टर एयर-कंडीशनर्स और रसोईघर के सभी उपकरण, आदि जैसे हैवी लोड्स आराम से चला सकता है।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox