हाल ही में इंडोनेशिया में न्यूरोसर्जरी विषय पर आयोजित हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल जयपुर के डायरेक्टर न्यूरोसर्जरी डॉ. अमित चक्रबर्ती ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। डॉ. अमित ने वहां न्यूरोसर्जरी पर अपनी एक रिसर्च भी प्रस्तुत की।
ये कॉन्फ्रेंस इंडोनेशियन न्यूरोसर्जिकल सोसायटी की ओर से हुई थी। इसमें सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. अमित को अपनी रिसर्च प्रेजेंट करने के लिए आमंत्रित किया गया था। अपनी रिसर्च में उन्होंने ब्रेन ट्यूमर को मिनिमल इनवेसिव और नई तकनीक से निकालने के बारे में जानकारी दी। इस रिसर्च को दूसरे देशों के न्यूरोसर्जन्स ने काफी सराहा। कॉन्फ्रेंस में यूएसए, जापान और सिंगापुर से भी एक्सपर्ट्स ने भाग लिया।
गौरतलब है कि पहले भी डॉ. अमित चक्रबर्ती ने न्यूरोसर्जरी की कई बड़ी संस्थाओं द्वारा आयोजित हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया है और अपने रिसर्च वर्क के बारे में जानकारी दी है।