Saturday, March 22, 2025

निवेशक दरबार कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे शेयर बाजार के विशेषज्ञ

 सोडाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज  द्वारा  भारत की सबसे बड़ी फाइनेंशियल प्लानिंग की कॉन्फ्रेंस निवेशक दरबार इस बार भी यह 19 अक्टूबर शनिवार को सोडाणी  फार्म हाउस में आयोजित होने जा रही है, जिसके अंदर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोग अटेंड कर सकते हैं। यह कॉन्फ्रेंस 2016 से हर साल भारत के मशहूर फाइनेंशियल डॉक्टर राजेश कुमार सोडाणी के द्वारा आयोजित की जा रही है।

फाइनेंशियल डॉक्टर राजेश कुमार सोडाणी के  अनुसार, “ऑफलाइन अटेंड करने वालों को रजिस्ट्रेशन करवाना कंपलसरी है और रजिस्ट्रेशन चार्ज के अंदर ही उनका नाश्ता, खाना और रात्रि डिनर शामिल है।”

भारत के सभी मशहूर शेयर मार्केट एक्सपर्ट जैसे कि प्रकाश पांडे, स्टॉक मार्केट साइंटिस्ट प्रवीण यादव, जेम्स फिल्म के संदीप जैन, युवा हृदय सम्राट अनंत लड्ढा जी, वसीयत के मशहूर विशेषज्ञ सीए लखोटिया जी इसमें भाग लेंगे। आप अपनी कंपनी को कैसे बढ़ा सकते हैं या आईपीओ ला सकते हैं उसको बताने के लिए आईपीओ एक्सपर्ट रजत वेद,  इंडियन म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर स्पीकर श्री किशन शर्मा,  म्युचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर के सबसे पसंदीदा व्यक्ति जिगर पारेख वक्ता भी इस आयोजन में भाग लेंगे।

कॉन्फ्रेंस में एक बहुत अच्छा क्वेश्चन आंसर का सेशन रखा गया है, जिसमें आप शेयर मार्केट से संबंधित कोई भी सवाल पूछ सकते हो, जिसमें ऋषिकेश सिंह और मोहित जांगिड़ द्वारा जवाब दिया जायेगा। 19 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9:00 बजे से एंट्री केवल रजिस्ट्रेशन के द्वारा है।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox