मदर्स एजुकेशन हब की तरफ से आज यहां दीप स्मृति ऑडिटोरियम, टैगोर स्कूल, मानसरोवर में मोटिवेशनल सेमिनार और 2021-22 में उत्तीर्ण हुए बच्चों की अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई । सबसे पहले ऋषि राज जी (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर) ने अपने अनुभव साझा किये तथा मुख्य अतिथि नवीन जैन (सीनियर आईएएस) तथा अतिथि सुरेश चौधरी (आईआरएस) डॉ नितिन सारस्वत (मनोचिकित्सक), पुष्पेन्द्र देशवाल एवं डॉ राजेश भाखर (डीजीएम बीओबी) उपस्थित थे।
ऑल इंडिया रैंक 4 जिनका सिलेक्शन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर तथा अन्य सलेक्टेड स्टूडेंट्स ने मदर्स के साथ अपना अनुभव शेयर किये तथा नये स्टूडेंट्स को अपना सिलेक्शन का अनुभव शेयर किया। मुख्य अतिथि नवीन जैन सर ने सभी स्टूडेंट्स को एसएससी से आईएएस तक का सफर साझा किया। डॉ राजेश भाखर ने बैंक में स्टूडेंट्स को कैरियर के बारे में बताया।
अंत में डायरेक्टर सुरेश राव एवं पवन राव सभी विद्यार्थियों तथा उनके माता पिता को धन्यवाद दिया तथा डायरेक्टर राजेश नेहरा ने सभी मदर्स स्टाफ व फैकल्टी को 12 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनायें दी ।