Saturday, January 25, 2025

अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय डिप्लोमा प्रोग्राम्स में 2025-26 के लिए प्रवेश सूचना

अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय एजुकेशन में डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। ये डिप्लोमा प्रोग्राम अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय के बेंगलूरु कैम्पस में चलेंगे। प्रवेश 2025  के लिये आवेदन की आख़िरी तारीख़ 12 जनवरी 2025, साक्षात्कार दिसम्बर 2024 और जनवरी 2025 कक्षाओं की शुरुआत मार्च, 2025 रहेंगी।

ये एक साल के पार्ट-टाइम डिप्लोमा का पाठ्यक्रम हैं। इसमें शिक्षा क्षेत्र के सिद्धांतों और उसके व्यावहारिक पक्षों को  मान रूप से पढ़ाया जायेगा। कक्षाएँ ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों से होंगी। इन डिप्लोमा प्रोग्राम्स का मक़सद बेहतर व्यावसायिक विकास कार्यक्रमों की कमी को पूरा करना है, ताकि स्कूल व्यवस्था में काम करने वाले पेशेवरों और शिक्षकों में आवश्यक क्षमता और कौशल विकसित किए जा सके।

अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय में स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के निदेशकअंकुर मदान का कहना है, “अज़ीम प्रेमजी  विश्‍वविद्यालय में चलाये जाने वाले एजुकेशन से संबंधित डिप्लोमा प्रोग्राम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में परिकल्पित न्यायसंगत और समावेशी समाज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। ये कार्यक्रम शिक्षकों और स्कूल  प्रशासकों को मुख्‍य रूप से आरंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, समावेशी शिक्षा और सीखने में अक्षमता जैसे क्षेत्रों में ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण प्रदान करेंगे। इन प्रोग्राम्स को कुछ इस तरह तैयार किया गया है कि शिक्षक इस अवधि में जो कुछ सीखेंगे, उसे वे कक्षा में लागू कर पाएँगे। साथ ही अपने अध्यापन को और बेहतर बनाने के लिए सहकर्मियों के सवालों का जवाब व जानकारी मुहैया करा पाएँगे।”

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox