Tuesday, June 17, 2025

मदर्स एजुकेशन हब की मोटिवेशनल सेमीनार और 2023- 24 में उत्तीर्ण हुये बच्चों का अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई

गोपालपुरा स्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अग्रणी संस्थान मदर्स एजुकेशन हब की तरफ से दीप स्मृति ऑडिटोरियम, मानसरोवर में  मोटिवेशनल सेमिनार और 2023- 24 में उत्तीर्ण हुए बच्चों की अवॉर्ड सेरेमनी  आयोजित की गई, जिसमे लगभग 450 से ज्यादा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। सबसे पहले ऋषि राज जी (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर) ने अपने अनुभव साझा किये तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज के. पवन (IAS), सचिव – युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में लोकेश सोनवाल, पुष्पेन्द्र देशवाल, डॉ. अरुण जोशी एवं ऋषिराज चौहान (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर) भी मंच पर उपस्थित रहे।

समारोह की विशेष आकर्षण रहे AIR-16 प्राप्त करने वाले शुभम अग्रवाल (इनकम टैक्स इंस्पेक्टर), जिन्होंने अपनी सफलता की यात्रा साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन की महत्ता बताई।

ऑल इंडिया रैंक 16 जिनका सिलेक्शन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर तथा अन्य सलेक्टेड स्टूडेंट्स ने मदर्स के साथ अपना अनुभव शेयर किये तथा नये स्टूडेंट्स को अपना सिलेक्शन का अनुभव शेयर  किया। मुख्य अतिथि नीरज के पवन सर ने सभी स्टूडेंट्स को एसएससी से आईएएस तक का सफर साझा किया

कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक सुरेश राव और राजेश नेहरा के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह न केवल सफल विद्यार्थियों के लिए एक गौरव का क्षण है, बल्कि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है तथा मैथ्स गुरु पवन राव ने कहा की सवालों से मत डरिए, संघर्ष से मत घबराइए। हर बार गिरना, आगे बढ़ने का हिस्सा है। और याद रखिए – एक दिन वही लोग आपसे प्रेरणा लेंगे, जो आज आप पर शक कर रहे हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया।

 डायरेक्टर राजेश नेहरा ने सभी मदर्स स्टाफ  व फैकल्टी  को 15 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनायें  दी।

Recent Articles

Related Stories

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay on op - Ge the daily news in your inbox